Site icon चेतना मंच

SRK Dance in Metro: शाहरुख खान का मेट्रो मे क्रेजी डांस, देखें वीडियो

SRK Dance in Metro
By: Supriya Srivastava, 10 July, Bollywood

SRK Dance in Metro: आज बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का ट्रेलर (Jawan Trailer Out) रिलीज हुआ है। सोशल मीडिया पर यह काफी ट्रेंड कर रहा है। खासतौर पर ट्रेलर में दिखाया गया मेट्रो में किया गया शाहरुख खान का डांस (SRK Dance in Metro) काफी पॉपुलर हो रहा है और इस पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की काफी प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमा में रिलीज होगी। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है। जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) की तरह जवान (Jawan) भी एक एक्शन फिल्म में है। इस फिल्म में शाहरुख खान का अलग ही लुक देखने को मिलेगा। कभी बाल्ड अवतार में, तो कभी पूरे चेहरे पर पट्टी बांधे हुए एसआरके पूरी फिल्में अलग-अलग रूप में नजर आएंगे।

फिल्म जवान के ट्रेलर से यह साफ हो गया है कि इस फिल्म में शाहरुख खान सिर्फ एक्शन करते ही नजर नहीं आएंगे, बल्कि रोमांस करते भी दिखाई देंगे।

जवान के ट्रेलर में बाल्ड लुक में शाहरुख खान ने मेट्रो में किया डांस (SRK Dance in Metro):

फिल्म जवान के ट्रेलर में शाहरुख खान बाल्ड लुक में मेट्रो में डांस करते नजर आए हैं। अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, जो काफी फनी है। बाल्ड लुक में मेट्रो में डांस करते किंग खान के वीडियो को शेयर करते हुए जहां एक यूजर ने कैप्शन लिखा है कि- “शाहरुख खान दिल्ली मेट्रो को एक्सप्लेन कर रहे हैं।”

वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘ Delhi Metro is Wild’।

शाहरुख खान के इस वीडियो पर इसी तरह की कई मजेदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। फिलहाल आप भी देखें वीडियो

‘जवान’ मूवी में शाहरुख खान के इस अवतार पर आपके क्या विचार हैं, कमेंट के जरिए हमें जरूर बताएं।

Jawan Trailer: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

#jawantrailer #jawanprevue #shahrukhkhan #kingkhan #srkdanceinmetro #srkdancesinmetro

Exit mobile version