Site icon चेतना मंच

The Kashmir Files- असम में सरकारी कर्मचारियों को फिल्म देखने के लिए आधे दिन की छुट्टी

The Kashmir Files

असम सरकार का बड़ा ऐलान

The Kashmir Files- विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की घटना पर बनाई गई यह फिल्म देशवासियों के दिल को छू रही है। इस फिल्म को देश के कई हिस्सों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। हालांकि कुछ लोग इस फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं परंतु ज्यादातर लोग फिल्म के समर्थन में है। अभी इस फिल्म को लेकर असम सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।

सरकारी कर्मचारियों को फिल्म देखने के लिए दी गई आधे दिन की छुट्टी –

असम राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म देखी। उन्हें यह फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को फिल्म देखने के लिए आधे दिन की छुट्टी देने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही कर्मचारियों के सामने यह भी शर्त रखी गई है कि अगर वह आधे दिन की छुट्टी लेते हैं तो उन्हें अगले दिन ऑफिस में फिल्म का टिकट दिखाना होगा।

असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने किया फिल्म का विरोध –

एक तरफ पूरे राज्य में सरकारी कर्मचारियों को फिल्म देखने के लिए आधे दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया गया है, वहीं दूसरी तरफ असम राज्य के ही सांसद बदरुद्दीन अजमल इस फिल्म को लेकर विरोध जता रहे हैं और केंद्र एवं राज्य सरकार से फिल्म को बैन करने की मांग उठा रहे हैं। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) चीफ और असम में धुबरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने केंद्र व राज्य सरकार से फिल्म को बैन करने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि कश्मीर से परे भी देश में कई घटनाएं हुई है उन पर तो फिल्म नहीं बनाई गई।

The Kashmir Files- अनुपम खेर ने कपिल शर्मा पर आधा सच बताने का लगाया आरोप!

पूरे देश में है फिल्म को लेकर चर्चा-

इस समय पूरे देश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ का बिजनेस कर चुकी। यह फिल्म, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी ने भी इस फिल्म की सराहना की है।

Exit mobile version