Monday, 14 October 2024

Trial Period Trailer: ‘किराए पर पापा’ ढूंढने की जेनेलिया डिसुजा की तलाश क्या हो पाएगी पूरी, देखे ट्रेलर

By: Supriya Srivastava, 7 July, Bollywood Trial Period Trailer: जेनेलिया डिसूजा देशमुख (Genelia D’Souza Deshmukh) और मानव कौल (Manav Kaul)…

Trial Period Trailer: ‘किराए पर पापा’ ढूंढने की जेनेलिया डिसुजा की तलाश क्या हो पाएगी पूरी, देखे ट्रेलर
By: Supriya Srivastava, 7 July, Bollywood

Trial Period Trailer: जेनेलिया डिसूजा देशमुख (Genelia D’Souza Deshmukh) और मानव कौल (Manav Kaul) की अपकमिंग वेब सीरीज Trial Period का दिलचस्प ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ये वेब सीरीज 21 जुलाई से स्ट्रीम होगी।

Trial Period के ट्रेलर में ‘किराए पर पापा’ ढूंढती नज़र आई अभिनेत्री –

बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा और मानव कौल (Genelia D’Souza and Manav Kaul) की अपकमिंग वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखकर ही ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वेब सीरीज की कहानी काफी दिलचस्प होगी।

ट्रेलर की शुरुआत एक कंपनी के ट्रायल पीरियड ऑफर से होती है। जिसे देखकर जेनेलिया का बेटा ऑफर में कंपनी से पिता मंगाने की बात करता है और कहता है कि पसंद ना आने पर 30 दिन में वापस भेज देगा। बेटे की बात सुनकर पहले तो जेनेलिया हैरान रह जाती है, लेकिन बाद में बेटे के ज़िद के आगे मजबूर होकर उसके लिए ‘किराए पर पापा’ ढूंढने निकल जाती है। काफी तलाश के बाद वो मानव कौल को अपने बेटे के ‘किराए के पिता’ के रूप में चुनती हैं।

इस वेब सीरीज का ट्रेलर काफी एक्साइटमेंट पैदा करने वाला है। वेब सीरीज अलेया सेन के निर्देशन में बनी है, जिसे ज्योति देशपांडे (Jyoti Deshpande) ने प्रोड्यूस किया है। वेब सीरीज के निर्माता की लिस्ट में हेमंत भंडारी (Hemant Bhandari), अमित रविंद्रनाथ शर्मा (Amit Ravindranath Sharma) और अलेया सेन (Aleya Sen) का नाम भी शामिल है।

जेनेलिया डिसूजा और मानव कौल की वेब सीरीज Trial Period का ट्रेलर दर्शकों बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कमेंट की बौछार आई है। जहां एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि ‘यह काफी दिलचस्प लग रही’ है वहीं एक अन्य ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा है कि ‘यह बहुत प्यारा’ है।

इस वेब सीरीज को आप 21 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Cinema पर देख सकेंगे।

Trial Period Trailer: आप भी देखें वीडियो –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

गदर 3 में नया मोड़, पाकिस्तानी महिला सीमा पहले भी कर चुकी है लव मैरिज Noida News

आपको कैसा Trial Period का ट्रेलर, वेब सीरीज को देखने के लिए आप कितना उत्साहित हैं, हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।

#GeneliadSouza #Manavkaul #aleyasen #trialperiodtrailer

Related Post