War 2 Teaser : जिस चीज का इंतजार हर सिनमा प्रेमी कर रहा था, आख़िरकार वो वक़्त आ ही गया। यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स के वॉर 2 का टीज़र आख़िरकार रिलीज हो गया है। इस टीज़र में बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिल रहा है।
टीज़र में दिखा ‘कबीर’ का दबदबा
टीज़र की शुरुआत साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की आवाज़ और एक्शन सीन्स से होती है, जो ऋतिक के किरदार कबीर को चुनौती देते नजर आते हैं। लेकिन जैसे ही ऋतिक की एंट्री होती है, टीज़र का फोकस पूरी तरह उनके स्टाइलिश एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस पर शिफ्ट हो जाता है। एक पल के लिए भी स्क्रीन से नजर हटाना मुश्किल हो जाता है। ऋतिक रोशन की जबरदस्त बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशंस टीज़र को ऊर्जा से भर देती हैं, जबकि जूनियर एनटीआर का किरदार इस बार थोड़ी हल्की छाप छोड़ता नजर आता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि टीज़र में कबीर की मौजूदगी जूनियर एनटीआर पर भारी पड़ती है।
कियारा आडवाणी की छोटी सी झलक
कियारा आडवाणी, जो फिल्म में ऋतिक की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं, टीज़र में बस कुछ सेकंड्स के लिए नजर आती हैं। एक झलक में वह बिकिनी में दिखाई देती हैं और दूसरी में एक रहस्यमय मुस्कान के साथ कैमरा फेस करती हैं। टीज़र की शुरुआत एक जलते हुए सेट पर फाइट सीन से होती है और अंत बर्फ से ढंके एक इलाके में दुश्मनों की टक्कर के साथ होता है। इस सेटअप से साफ है कि फिल्म में विजुअल स्पेक्ट्रम पर काफी मेहनत की गई है। एक्शन और लोकेशन्स के लिहाज से यह फिल्म एक बड़ी सिनेमैटिक पेशकश होने जा रही है।
इस दिन रिलीज होगी ‘वॉर 2’
‘वॉर 2’ इस साल 14 अगस्त 2025 को तीन भाषाओं—हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी। यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही ‘टाइगर’ फ्रेंचाइज़ी और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर शामिल हैं। इस यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘अल्फा’ होगी, जिसमें आलिया भट्ट और शारवरी वाघ महिला जासूसों की भूमिका में नजर आएगी। War 2 Teaser
IMS के छात्र पर जानलेवा हमले पर बवाल, धरने पर बैठा त्यागी समाज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।