Shefali Jariwala

Shefali Jariwala :  फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की चर्चित शख्सियत शेफाली जरीवाला की रहस्यमयी मौत ने सभी को हैरानी में डाल दिया था । 42 वर्षीय अभिनेत्री, जिन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से पहचाना जाता है, अपनी फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती थीं। ऐसे में 27 जून की रात अचानक कार्डियक अरेस्ट से हुई उनकी मौत ने न सिर्फ उनके परिजनों बल्कि उनके प्रशंसकों को भी झकझोर कर रख दिया है। अब इस अनहोनी के पीछे का सच जानने के लिए निगाहें टिकी हैं उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर, जो संभवतः 1 या 2 जुलाई को सामने आ सकती है। रिपोर्ट आने के बाद ही उन तमाम सवालों के जवाब मिल सकेंगे जो इस वक्त हर किसी के जेहन में हैं।

आखिर शेफाली को हुआ क्या था?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शेफाली लंबे समय से एंटी-एजिंग दवाएं, स्किन व्हाइटनिंग सप्लीमेंट्स और मल्टीविटामिन्स का सेवन कर रही थीं — वह भी बिना डॉक्टर की सलाह के। इनके अलावा उनके घर से कई प्रकार की दवाएं बरामद की गई हैं, जिन पर अब जांच एजेंसियां गौर कर रही हैं। हालांकि, जब तक मेडिकल जांच की रिपोर्ट सामने नहीं आती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मिल सकते हैं इन 5 सवालों के जवाब

  1. शेफाली की मौत की असल वजह क्या थी?

  2. क्या यह प्राकृतिक मृत्यु थी या किसी बाहरी कारण से हुई?

  3. क्या कोई दवा या सप्लीमेंट जिम्मेदार रहा?

  4. क्या फूड पॉइजनिंग या बासी खाना मौत का कारण बना?

  5. क्या ये मामला सेल्फ मेडिकेशन से जुड़ा है?

क्या बासी खाना बना मौत की वजह?

एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या शेफाली की मौत बासी खाना खाने से हुई? दरअसल उनकी मेड ने पुलिस को दिए एक बयान में बताया कि शेफाली ने फ्रिज में रखा हुआ फ्राइड राइस गर्म कर खाया था। इस खुलासे के बाद फूड पॉइजनिंग की आशंका भी चर्चा में है।

क्यों बना पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार अहम?

शेफाली की पर्सनल फिटनेस और उनके अनुशासित जीवन को देखकर ये मानना मुश्किल है कि उनके साथ ऐसा कुछ हो सकता है। लेकिन जब शरीर फिट हो और मन पर कोई असर न दिखे — तब मौत अगर अचानक दस्तक दे तो शक गहराता है। यही वजह है कि न सिर्फ परिजन बल्कि पूरा देश इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, जिससे मौत की परतों को खोला जा सके।    Shefali Jariwala

यीडा के नए सीईओ ने संभाला पदभार, काम-काज किया शुरू

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।