Friday, 19 April 2024

Zeenat Aman Birthday Special- जीनत अमान ने पत्रकार के रूप में की थी करियर की शुरुआत

Zeenat Aman Birthday Special- जीनत अमान का आज 71वां जन्मदिन है। एक वो समय था जब हर तरफ इनके ही…

Zeenat Aman Birthday Special- जीनत अमान ने पत्रकार के रूप में की थी करियर की शुरुआत

Zeenat Aman Birthday Special- जीनत अमान का आज 71वां जन्मदिन है। एक वो समय था जब हर तरफ इनके ही चर्चे हुआ करते थे। इनकी खूबसूरती एवं अदाकारी का हर कोई दीवाना हुआ करता था। जीनत का फिल्मी सफर भी काफी शानदार रहा। इन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया है। वहीं जीनत की रियल लाइफ भी एक रील लाइफ की तरह ही थी। इनकी लाइफ भी फिल्मों की तरह ही थी जिसमें उन्हें कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। आइये फिर जानते हैं आज जीनत के जन्मदिन के मौके पर इनके बारे में।

जीनत अमान (Zeenat Aman Birthday) का जन्म 19 नवंबर 1951 को मुंबई शहर में हुआ था। जीनत के पिता का नाम अमानुल्लाह खान था। वो भोपाल वंश के थे। वहीं जीनत की माता एक महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण थीं। जीनत के पिता ने ‘मुगल ए आजम’ एवं ‘पाकीजा’ जैसी फिल्मों की पटकथाएं लिखी हैं। फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद जीनत ने अपना नाम बदल लिया और अपने नाम में अपने पिता का उपनाम जोड़ दिया। इससे पहले जीनत को जीनत खान के नाम से जाना जाता था। जीनत ने शुरू से ही बहुत कष्टों का सामना किया। जीनत बहुत छोटी थीं जब उनके माता- पिता का तलाक हो गया था। फिर उन्होंने अपनी माता के साथ रहना शुरू कर दिया। इसके बाद जब वो 13 वर्ष की थीं तब उनके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद उनकी माता ने एक जर्मन व्यक्ति से शादी कर ली।

फिर जीनत अपनी मां के साथ जर्मनी चली गईं और वहीं रहने लगीं। पारिवारिक समस्याओं के चलते उन्होंने अलग- अलग जगह की संस्कृति एवं रीति रिवाजों को देखा। जीनत ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की थी फिर भी उन्होंने फेमिना पत्रिका के लिए लिखना शुरू किया था। इस तरह से हम यह कह सकते हैं कि जीनत ने अपनी पहली नौकरी एक पत्रकार के रूप में शुरू की थी। इसी दौरान जीनत ने मॉडलिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई और मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था। इस कॉन्टेस्ट में वो सेकंड रनरअप रही थीं। इसके बाद जीनत Miss India Pacific भी बनी थीं। इसी के बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। जीनत को एक बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है। जीनत की खूबसूरती के तो क्या ही कहने थे। उनकी खूबसूरती की वजह से ही उन्हें मॉडलिंग में बहुत अच्छा स्टार्ट मिला।

● 1971 में की फिल्मी करियर की शुरुआत-

जीनत (Zeenat Aman Bollywood debut) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1971 में फ़िल्म ‘हलचल’ से की थी। इसमें वो बहुत ही छोटे से किरदार में नज़र आई थीं। इसके बाद फ़िल्म ‘हरे राम हरे कृष्ण’ से जीनत को बतौर ऐक्ट्रेस जाना जाने लगा। इन फ़िल्म में जीनत एक बोल्ड अवतार में नज़र आई थीं। जिसके बाद हर तरफ वो सुर्खियों में छा गईं थीं। फ़िल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में भी जीनत का अवतार बोल्ड था। इससे जीनत को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इस फ़िल्म में उनके स्टाइल को लोगों ने काफी पसंद किया था। जीनत की प्रोफेशनल लाइफ के साथ- साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही। जीनत का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान के साथ और भी कई हस्तियों के साथ जुड़ा था।

Meenakshi Seshadri Birthday Special- 59 साल की हुई दामिनी, बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर, ऐसे बिता रही जिंदगी

Related Post