Friday, 18 October 2024

Adani Wilmar: लोअर सर्किट में पहुंचा अडानी विल्मर, निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

नई दिल्ली: ब्याज दरें बढ़ने के अलावा और कोरोना महामारी (Adani Wilmar) की नई लहर वाली आशंका की वजह से…

Adani Wilmar: लोअर सर्किट में पहुंचा अडानी विल्मर, निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

नई दिल्ली: ब्याज दरें बढ़ने के अलावा और कोरोना महामारी (Adani Wilmar) की नई लहर वाली आशंका की वजह से बाजार पर काफी असर पड़ना शुरु हो गया है। पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो शेयर बाजार बिकवाली की चपेट में आ गया है।

इसका खामियाजा कई ऐसे स्टॉक्स को भी उठाना शुरु हो गया है, जो बाजार की चाल को लेकर काफी धीमे हो चुके हैं। अडानी ग्रुप को इस बिकवाली की बात करें त कुछ ज्यादा ही नुकसान होना शुरु हो गया है।

मार्केट को आउटपरफॉर्म करने जा रहे अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों पर लगातार लोअर सर्किट लगना शुरु हो गया है। आज मंगलवार को तो अडानी समूह (Adani Group) के सातों शेयर में काफी नुकसान हो चुका है।

600 रुपये से भी नीचे पहुंच गया विल्मर

महज 3 महीने पहले शेयर बाजार में लिस्ट होने की बात करें तो इसके साथ अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का स्टॉक इन्वेस्टर्स को लेकर मल्टीबैगर (Multibagger Stock) रिटर्न देने जा रहे साबित किया जा रहा था।

हालांकि पिछले सप्ताह से इसकी हालात में काफी खराबी आना शुरु हो गई है। ऑल टाइम हाई (All Time High) छूने के बाद से इस स्टॉक में लगातार बिकवाली हो गई है। इस कारण आज मंगलवार को लगातार देखा जाए तो पांचवें सेशन में अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के स्टॉक पर लोअर सर्किट पर लग चुका है। यह स्टॉक आज बीएसई (BSE) पर 4.99 फीसदी गिरने के बाद 583.25 रुपये पर बंद होना शुरु हो गया था।

ऑल टाइम हाई से हुई इतनी गिरावट

अडानी विल्मर के स्टॉक में 28 अप्रैल को अपना ऑल टाइम की उछाल पर पहुंच गया था। उस रोज के कारोबार में इसका भाव 878.35 रुपये तक पहुंच गया था। ऑल टाइम हाई लेवल छूने के साथ यह स्टॉक लगातार प्रॉफिट बुकिंग की चपेट में है।

तब से यह स्टॉक बात करें तो अब तक 35 फीसदी से ज्यादा नीचे हो गया है। पिछले 8 सेशन से इस स्टॉक के भाव में लगातार गिरावट हो चुकी है।

अडानी पावर लोअर सर्किट में पहुंचा

अडानी पावर (Adani Power) भी काफी समय से निवेशकों को काफी मुनाफा देना शुरु कर रहा था। हालांकि ऑल टाइम हाई छूने के साथ इस स्टॉक में भारी बिकवाली से बाजार पर काफी प्रभाव पड़ गया है।

आज के कारोबार में देखा जाए तो अडानी के इस स्टॉक पर भी लोअर सर्किट लग गया था और यह 4.99 फीसदी गिरने के बाद 267.60 रुपये पर बंद हो गया था। इसने भी अडानी विल्मर के जैसे 28 अप्रैल को 312.30 रुपये का ऑल टाइम उछाल पर पहुंच गया था।

अडानी ग्रीन एनर्जी को हुआ सबसे अधिक नुकसान

अडानी ग्रीन एनर्जी वाले स्टॉक को आज तगड़ा नुकसान पहुंच गया था। आज बीएसई पर इसका स्टॉक 8.17 फीसदी गिरने के बाद 2,486.80 रुपये पर पहुंच चुका है। इसके चलते कंपनी का एमकैप भी कम होने के बाद 3,88,939 करोड़ रुपये पर बना हुआ है।

Related Post