राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 नवंबर से 27 नवम्बर तक होने वाले इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में इस बार दिखाई देगी आजादी की 75वीं वर्षगांठ की झलक । क्रम के अनुसार यह अंतर्राष्ट्रीय 41 वां व्यापार मेला होगा । यह प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर के मध्य ही होने जा रहा है। अबकी बार मेला गत वर्षों की तुलना में अधिक जगह लगभग 75,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जाएगा। आईआईटीएफ के 40 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा बदलाव किया गया है। 2020 में करोना के कारण ट्रेड फेयर हुआ ही नहीं। 2021 में कंस्ट्रक्शन तथा करोना से बचाव को देखते हुए ट्रेड फेयर सीमित सी जगह में ही हुआ था। इस लिए इस वर्ष मचाएगा धमाल नई दिल्ली प्रगति मैदान में होने वाला ये ग्राहकों को लुभाने वाला चुंबक मेला ।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2022
टिकटों की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई
लगभग 4 साल बाद पहली बार पूरे रंग में इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर नजर आएगा। इस बार न सिर्फ स्टॉल और हॉल की संख्या में बढ़ोतरी होगी बल्कि अब ट्रेड फेयर का लुत्फ लेने के लिए पब्लिक भी अधिक तादाद में प्रगति मैदान में पहुंचेगी । क्योंकि प्रगति मैदान के पुनर्विकास के बाद इसकी क्षमता में बढ़ोतरी हुई है तथा पार्किंग व्यवस्था पर भी ज़ोर दिया गया है। अनुमान है कि इस बार लगभग एक लाख लोग आयेंगे प्रति दिन मेला देखने। जबकि पुनर्विकास से पहले 70,000 लोग प्रतिदिन ही देख पाते थे।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2022
इस बार कई तरह की नई सुविधाएं
आईटीपीओ के मुताबिक इस बार ट्रेड फेयर देखने आने वालों को कई नई सुविधाएं भी मिलेंगी। इनमें सबसे बड़ी सुविधा पार्किंग की है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने प्रगति मैदान के नीचे से बनाई गई टनल रोड का उद्घाटन किया है। इस टनल के जरिए न सिर्फ वाहन चालक मथुरा रोड से रिंग रोड के आर-पार आ जा सकते हैं बल्कि इसी टनल के रास्ते लोग प्रगति मैदान की अंडरग्राउंड पार्किंग में भी अपनी गाड़ी खड़ी कर सकेंगे। यहां पार्किंग में लगभग 4800 गाड़ियां खड़ी हो पाएँगी । इतना ही नहीं, ट्रेड फेयर के दौरान मथुरा रोड पर भीड़ भाड़ की वजह से ट्रैफिक जाम की नौबत भी नहीं आएगी।
14-27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में इस बार प्रगति मैदान फेयर का टिकट दिल्ली मेट्रो के 66 स्टेशनों पर मिलेगा। इसे ऑनलाइन, बूकिंग शो ऑन लाइन वेबसाइट पर भी बूक कर लिया जा सकेगा। प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन और आयोजन स्थल के दोनों प्रवेश द्वारों- गेट नंबर एक और 10 के बाहर टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी। लोगों से अपील है की लोग टिकट पहले से ही लेकर आएं।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2022
इस साल रोजाना 1 घंटा अधिक घूम सकेंगे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला
पिछले साल तक व्यापार मेले को घूमने का समय सुबह 10 से शाम साढ़े सात बजे तक होता था, लेकिन इस साल इसे एक घंटा बढ़ाकर रात साढ़े आठ बजे तक कर दिया गया है। आखिरी दिन यानी 27 नवंबर को मेले में दोपहर दो बजे तक ही प्रवेश मिलेगा और चार बजे तक मेला पूरी तरह समेट दिया जाएगा। ताकि अंतिम दिन शाम को मेले में अफरातफरी सी न मचे। इस साल बिजनेस डे 4 की जगह 5 दिनों का होगा। इस बार मेले की थीम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रखी गई है। आम लोगों के लिए 19 नवंबर से खुलेगा। हॉल नंबर 7 में थीम मंडप बनाया जा रहा है। इसमें थीम आधारित कंपनियां भाग लेंगी। फेयर में 38 राज्यों को जगह दी गई है। करोना के बाद इस बार विदेशी भागीदारों के अधिक संख्या में भाग लेने की संभावना है वहीं हमारे राज्यों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने भी 30-40 प्रतिशत स्थान अधिक मांगा है।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2022
पार्किंग शुल्क में बदलाव होने के आसार नहीं
आइटीपीओ अधिकारियों के अनुसार मेले के प्रवेश टिकट और पार्किंग शुल्क को लेकर बदलाव की फिलहाल तो कोई योजना नहीं है। लेकिन अंतिम निर्णय फिर भी बाद में ही लिया जाएगा। मेले में पहली बार राज्य सरकार से सम्मानित और मशहूर दस्तकार व शिल्पकार अपने बेहतरीन उत्पाद प्रदर्शित करेंगे।
मेले की टिकट दर इस प्रकार रहेंगी।
कार्य दिवस 14 नवम्बर से 18 नवम्बर 2022
सामान्य दिवस 19 नवम्बर 2022 से 27 नवम्बर 2022
उचित समय सुबह 10 से शाम 7.30 बजे तक (!4 से 26 नवम्बर)
सुबह 10 से शाम 4.30 तक 27 नवम्बर
टिकिट 500/ बिज़नस वालों के लिए
वयस्कों के लिए छुट्टी तथा रविवार के दिन 150/
आम दिन 80/60/40/
फ्री रहेगा सीनियर सिटीजन तथा 12 साल से कम के बच्चों के लिए
—