Friday, 4 October 2024

Stock Market: शेयर बाजार में इस हफ्ते मिला बेहतर संकेत, बढ़त से निवेशकों को हुआ मुनाफा

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में हफ्ते के आखरी दिन सेंसेक्स 712.46 अंक या 1.25% ऊपर 57,570.25 पर…

Stock Market: शेयर बाजार में इस हफ्ते मिला बेहतर संकेत, बढ़त से निवेशकों को हुआ मुनाफा

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में हफ्ते के आखरी दिन सेंसेक्स 712.46 अंक या 1.25% ऊपर 57,570.25 पर और निफ्टी 228.70 अंक या 1.35% ऊपर 17,158.30 पर पहुंचने के बाद बंद हो गया था। निफ्टी पर SBI लाइफ इंश्योरेंस, टाटा स्टील, सन फार्मा, एचडीएफसी लाइफ और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज टॉप गेनर्स हो चुके हैं, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, डिविस लैब्स और एक्सिस बैंक में सबसे अधिक बढ़त हुई थी।

इन हफ्ते के दौरान कुछ शेयर्स में हुई बढ़त

बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, SBI लाइफ इंश्योरेंस, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और यूपीएल में बढ़त के साथ निवेशकों को काफी फायदा हुआ है।

अमेरिकी बाजारों में तेजी से हुआ फायदा

गुरुवार को अमेरिकी बाजारों (Stock Market) में देखा जाए तो लगातार दूसरे दिन तेजी होना शुरू हो गई है। US फेड ने रेट हाइक में अग्रेसिव कैंपेन खत्म करने को लेकर संकेत मिलना शुरू हो गया है। गुरुवार को डाउ जोन्स में 332 अंकों या 1% की उछाल हुई थी और यह 32,529.63 के स्तर पर बंद हो गया था। S&P 500 इंडेक्स में 1.2% बढ़त रही और यह 4,072.43 के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि नैस्डैक में 1.1% बढ़त हुआ और यह 12,162.59 के लेवल पर पहुंच गया था।

 बाजार का कैसा रहा हाल

एशियाई सूचकांकों में देखा जाए तो कारोबार
गुरुवार को यूएस फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को लेकर फैसले के बाद एशियाई सूचकांकों में काफी बेहतर कारोबार हुआ था। फेड का यह फैसला अमेरिका द्वारा नकारात्मक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ रेट दर्ज करने के बीच पहुंच गया था।

बजाज फाइनेंस ने इस हफ्ते लगाई छलांग

बजाज ग्रुप वाली कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर में गुरुवार को करीब 11 फीसदी की उछाल हुई हैं। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में रेकॉर्ड प्रॉफिट के बाद कंपनी के शेयर में उछाल हुई। बजाज फाइनेंस का शेयर बीएसई में 10.68 प्रतिशत बढ़ने के बाद 7,076.30 रुपये पर बंद हुआ था।

Related Post1