Friday, 29 March 2024

Big News: हवाई जहाज यात्रियों के लिए बड़ी खबर: अब करें डिजियात्रा

Big News : नयी दिल्ली। आप हवाई जहाज से यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए यह बड़ी और अच्छी…

Big News: हवाई जहाज यात्रियों के लिए बड़ी खबर: अब करें डिजियात्रा

Big News : नयी दिल्ली। आप हवाई जहाज से यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए यह बड़ी और अच्छी खबर है। अब आपको यात्रा से संबंधित पेपर लेकर जाने की जरूरत नहीं है। आप यात्रा के लिए जब एयरपोर्ट पर जाएंगे वहां कागज नहीं देखा व मांगा जाएगा। आपकी पहचान आपके चेहरे से होगी। यह सुविधा दिल्ली एयरपोर्ट पर शुरू की गई है जिसको डिजियात्रा का नाम दिया गया है।

Big News:

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रीय राजधानी के हवाई अड्डे पर चेहरे की पहचान के आधार पर हवाई यात्रियों को प्रवेश देने वाली सुविधा ‘डिजियात्रा’ की बृहस्पतिवार को शुरुआत की।

Noida News : पेड़ पौधों की बच्चों की तरह करें देखभाल

‘डिजियात्रा’ के जरिए यात्रियों को हवाई अड्डों पर कागजरहित प्रवेश मिल सकेगा और यात्रियों के विवरण का सत्यापन चेहरे की पहचान के जरिए विभिन्न जांच बिंदुओं पर स्वचालित तरीके से होगा। सुरक्षा जांच वाले क्षेत्रों में भी यही प्रणाली काम करेगी।

कागजरहित इस सुविधा की शुरुआत बृहस्पतिवार को दिल्ली के साथ-साथ वाराणसी और बेंगलुरु हवाई अड्डे पर भी हुई है।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को ‘डिजियात्रा’ ऐप पर पंजीयन करवाना होगा और अपना विवरण देना होगा। इसमें आधार के जरिए सत्यापन होगा और यात्री को अपनी तस्वीर भी लेनी होगी।

हवाई अड्डे के ई-गेट पर यात्री को पहले तो बार-कोड वाला बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा और फिर वहां लगी ‘फेशियल रिकग्निशन’ प्रणाली यात्री की पहचान और यात्रा दस्तावेज को सत्यापित करेगी। इस प्रक्रिया के बाद यात्री ई-गेट के जरिए हवाई अड्डे पर प्रवेश सकेगा।

Related Post