Wednesday, 24 April 2024

Stock Market: बाजार की शुरुआत में दिखी रौनक, सेंसेक्स में 257 अंकों की हुई उछाल

Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को कामकाज की शुरुआत तेजी करने के बाद हो चुकी है। प्री ओपन मार्केट…

Stock Market: बाजार की शुरुआत में दिखी रौनक, सेंसेक्स में 257 अंकों की हुई उछाल

Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को कामकाज की शुरुआत तेजी करने के बाद हो चुकी है। प्री ओपन मार्केट की बात करें तो Sensex 257 अंक की तेजी पर 60543 पर कामकाज शुरु हो गया था। जबकि Nifty 17800 के मनोवैज्ञानिक लेवल से् ज्यादा हो गया था। nifty50 प्री ओपन मार्केट में 86 अंक की तेजी पर कामकाज जारी हो गया था। । अगर सूचकांक को देखा जाए तो निफ्टी मिडकैप हंड्रेड में 0.34% की तेजी हो गई थी और यह 30,768 पर कामकाज हो रहा था।

s&p बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स 28046 के लेवल पर काम जारी हो गया था। निफ्टी आईटी इंडेक्स में तेजी थी और यह 30,666 के लेवल पर पहुंच गया था। निफ़्टी बैंक इंडेक्स 41631 के लेवल पर कामकाज हो गया था।

शेयर बाजार में Stock Market शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज करने वाले शेयरों की बात की जाए तो अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंडाल्को जैसी कंपनियों के शेयर शामिल हो गया था। अडानी इंटरप्राइजेज 5 फ़ीसदी से अधिक की तेजी पर ₹1906 के लेवल पर पहुंच गया है। अडानी पोर्ट्स में करीब 4.5% की तेजी आई और यह ₹578 पर कामकाज करना शुरु किया गया था।

शेयर बाजार में नुकसान दर्ज कराने वाली कंपनियों की सूची में पावर ग्रिड के शेयर ₹211 पर कामकाज कर रहे थे। शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल में करीब दो फीसदी कमजोरी हो गई थी। और यह ₹770 पर कामकाज हो रहा था। कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में कमजोरी थी और यह ₹216 पर बना हुआ था।

जबकि आयशर मोटर्स के शेयर कमजोरी के साथ 323 के लेवल पर काम हो रहा था। हीरो मोटोकोर्प के शेयर दो फीसदी से अधिक की कमजोरी पर 2,598.35 रुपए पर कामकाज जारी था।

बुधवार को शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 200 अंक की तेजी हो रही थी। जबकि निफ्टी 17750 के ऊपर काम कर रहा था। अडानी पोर्ट्स के शेयर 4 फ़ीसदी की तेजी पर कामकाज जारी था जबकि एयरटेल में 2 फ़ीसदी से अधिक की कमजोरी हो गई थी।

Related Post