Deprecated: Creation of dynamic property Zoninator::$default_post_types is deprecated in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/plugins/zoninator/zoninator.php on line 79
Business News माइक्रोन के 2.7 अरब डॉलर के चिप संयंत्र को मंजूरी दी
Site icon चेतना मंच

Business News : सरकार ने माइक्रोन के 2.7 अरब डॉलर के चिप संयंत्र को मंजूरी दी

Business News

Government approves Micron's $2.7 billion chip plant

नयी दिल्ली। सरकार ने अमेरिका की चिप कंपनी माइक्रोन की देश में 2.7 अरब डॉलर के निवेश के साथ सेमीकंडक्टर परीक्षण और पैकेजिंग इकाई स्थापित करने की परियोजना को मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस परियोजना से 5,000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।

Business News

Share Market : सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 63,588.31 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

भारत में ओएसएटी संयंत्र स्थापित करेगी कंपनी

एक सूत्र ने परियोजना के ब्योरे की पुष्टि करते हुए कहा कि इसे लगभग एक सप्ताह पहले मंजूरी दी गई। माइक्रोन कंप्यूटर मेमोरी उत्पाद, फ्लैश ड्राइव आदि में विशेषज्ञता रखती है। यह भारत में एक ओएसएटी (आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट) संयंत्र स्थापित करेगी, जो इसके उत्पाद को उपयोग के लिए तैयार करने के लिए परीक्षण और पैकेजिंग करेगा। पहले चरण में सरकार ने चार ओएसएटी परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें टाटा समूह, सहस्रा सेमीकंडक्टर्स के प्रस्ताव शामिल है।

Business News

नोएडा की पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, अपराधियों पर लगाम ना लगा पाने वाला कोतवाल निलम्बित Greater Noida News

सहस्रा सेमीकंडक्टर्स में जल्दी उत्पादन शुरू होने की उम्मीद

एक अन्य सूत्र ने कहा कि सहस्रा सेमीकंडक्टर्स पहला ओएसएटी संयंत्र है, जिसके जल्द ही उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है। इस बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा माइक्रोन से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/chetnamanch/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420