Site icon चेतना मंच

Business News : पूंजी दोगुनी करनी हो तो करें इन शेयरों में निवेश, ये 10 स्मालकैप शेयर बदल सकते हैं आपकी किस्मत!

Business News

If you want to double your capital, then invest in these stocks, these 10 smallcap stocks can change your luck!

मुंबई। शेयर बाजार में निवेश से शानदार कमाई करने के लिए जरूरी है कि आप उन शेयरों पर दांव लगाएं, जिनके कामकाज, मुनाफे और रेवेन्यू में आने वाले समय में अच्छी वृद्धि की उम्मीद हो। स्मॉलकैप शेयरों को चुनना वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण होता है और इसी के बूते शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक अपने निवेश से शानदार कमाई करने में सफल हो पाते हैं। पिछले कुछ हफ्ते से निफ्टी में शानदार तेजी देखी जा रही है। इसके बाद भी म्यूच्यूअल फंड और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज 10 नए स्मॉलकैप शेयर पर बड़ा दांव लगा रहे हैं।

Business News

इन कंपनियों में है निवेशकों की दिलचस्पी

निवेशकों की दिलचस्पी वाले इन SmallCap शेयर में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, बिरला कॉरपोरेशन और सनोफी इंडिया जैसे शेयर शामिल हैं जिनकी पिछले महीने जमकर खरीदारी हुई है। मल्टीबैगर स्मॉलकैप शेयर इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पिछले एक साल में निवेशकों को 133% रिटर्न दिया है। 9 म्यूचुअल फंड स्कीम ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर खरीदे हैं, जबकि 10pms, 13 यूलिप और एक एआईएफ ने मई में इक्विटास SFB के शेयर खरीदे हैं।

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट हुआ जारी

ये हैं म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए पसंद

एमपी बिरला ग्रुप की कंपनी बिरला कॉरपोरेशन के शेयरों को 16 स्कीम ने खरीदा है। सनोफी इंडिया को 15 म्यूच्यूअल फंड स्कीम ने खरीदा है। म्यूचुअल फंड की पसंद में शामिल अन्य स्मॉलकैप शेयरों में इंडियामार्ट इंटरमेश, एफ्ले इंडिया, वीआईपी इंडस्ट्रीज, बिड़लासोफ्ट, केन फिन होम्स, पीवीआर आईनॉक्स और एक्साइड इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां शामिल हैं। अगर बात सभी म्यूच्यूअल फंड कंपनियों के पसंदीदा शेयर की करें तो इनमें जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज सबसे ऊपर है। इसके बाद इप्का लैब्स, पीवीआर आईनॉक्स, ग्लैंड फार्मा और जेबी केमिकल्स के शेयर शामिल हैं।

Business News

Adipurush Controversy : भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर पर फिर बोला हमला

इन कंपनियों ने बढ़ाई स्माल कैप में हिस्सेदारी

मई महीने में फंड मैनेजर ने ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, केन फिन्होम्स, अंबर इंटरप्राइजेज, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, आईडीएफसी, पीएनसी इंफ्राटेक और आईएमएस जैसी smallcap में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई भी है। शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्मॉलकैप शेयर अभी आकर्षक लेवल पर हैं और इनमें आने वाले दिनों में शानदार तेजी दर्ज की जा सकती है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version