Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1493
lang="en-US"> Business News: जियो फोन नेक्स्ट आज नहीं किया जाएगा लॉन्च - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1493
Site icon चेतना मंच

Business News: जियो फोन नेक्स्ट आज नहीं किया जाएगा लॉन्च

नई दिल्ली: देश में किफायती स्मार्टफोन तो बहुत मार्केट में आ रहे हैं। इसके लिए आपको 5000 से ज्यादा खर्च करना पड़ता है। वहीं जियो स्कार्टफोन के सभी फीचर के साथ जियो फोन नेक्स्ट लॉन्च करने जा रहा है। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह था। इसकी लॉन्चिंग आज यानी 10 सितंबर को होनी थी । इस फोन को गणेश चतुर्थी के दिन लॉन्च होना था। इसकी लॉन्चिंग की तारीख में बदलाव किया गया है। कल शाम में जियो द्वारा प्रेस रिलीज़ जारी कर जानकारी दी गई कि फोन को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। यानी जियो फोन नेक्स्ट को नवंबर की शुरुआत में मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर आधिकारिक जानकारी आना बाकी है। गूगल और जियो फोन नेक्स्ट ने साथ में मिलाकर बनाया गया जियो फोन नेक्स्ट गूगल के एंड्रॉयड सिस्टम पर काम करने वाला एक काफी स्मार्टफोन माना जा रहा है।

लॉन्च में इस कारण से हुई देरी

जियो द्वारा जानकारी दी गई कि अभी जियो फोन नेक्स्ट को लिमिटेड यूजर्स को ध्यान में रखकर टेस्टिंग जारी है। इसकी वजह से सेमीकंडक्टर की कमी के कारण जियो फोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग टालनी पड़ गई।

जियो फोन नेक्स्ट की रखी जाएगी किफायती कीमत
जियो फोन नेक्स्ट की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 3,499 रखी जा सकती है। वहीं एडवांस वेरिएंट 5000 में उपलब्ध हो सकता है। इसको ईएमआई पर भी खरीदे की सहूलियत मिलेगी।

जियो फोन में मिल सकते है बढ़िया फीचर्स
जियो फोन की ओर से इसके फीचर्स नहीं बताए गए हैं लेकिन उन सुविधाओं की पुष्टि हो चुकी है जो जियो फोन में मिलेंगे। लीक हुई जानकारी के मुताबिक जियो फोन एंड्रॉयड फोन के साथ पेश होगा। फोन क्वालकॉम QM215 SoC प्रोसेसर की सुविधा मिल सकती है। इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ फोन 2 या 3 जीबी रैम के साथ 16 जीबी या 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी उपलब्ध हो सकती है।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version