Site icon चेतना मंच

Business News : पतंजलि का कारोबार पांच वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य : रामदेव

Business News

Patanjali's business aims to make one lakh crore rupees in five years: Ramdev

नयी दिल्ली। पतंजलि समूह ने सभी तरह के उपभोक्ताओं के लिए उत्पाद उतारने की मंशा जताने के साथ ही अगले पांच वर्षों में अपना कारोबार बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये का करने का लक्ष्य रखा है। समूह के प्रमुख बाबा रामदेव ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर उपभोक्ता समूह तक पहुंचने की योजना पर काम चल रहा है।

Business News

जिनका अपना इतिहास नहीं है वो दूसरों के इतिहास को मिटाने चले हैं : कांग्रेस

पतंजलि फूड्स का कारोबार 50 हजार करोड़ तक ले जाने का इरादा

बाबा रामदेव ने कहा कि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) इस लक्ष्य को पाने में अहम भूमिका निभाएगी। इसका कारोबार अगले पांच वर्षों में 45-50 हजार करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पतंजलि समूह के कारोबार को अगले पांच वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये तक ले जाना है। अपनी सूचीबद्ध कंपनी पतंजलि फूड्स का कारोबार भी 50 हजार करोड़ रुपये तक ले जाने का इरादा है।

Business News

Bollywood News : रामायण पर आधारित फिल्मों और शो की सूची में शामिल हुई ‘आदिपुरुष’

45 हजार करोड़ रुपये पहुंचा पतंजलि का कारोबार

उन्होंने कहा कि पतंजलि समूह का कारोबार करीब 45 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इसने अब कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। समूह पतंजलि आयुर्वेद के माध्यम से किफायती उत्पाद पेश करता रहा है। अब वह पतंजलि फूड्स के माध्यम से उभरते उच्च-मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर भी उत्पाद पेश करेगा। उन्होंने कहा कि समूह की पहुंच दुनिया के करीब 200 देशों में लगभग दो अरब लोगों तक हो चुकी है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version