Site icon चेतना मंच

Business News : सैमसंग इंडिया की आईआईटी, अन्य संस्थानों से 1,000 इंजीनियरों की नियुक्ति की योजना

Business News

Samsung India plans to hire 1,000 engineers from IITs, other institutes

Business News : नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया देशभर में अपने शोध एवं विकास (आरएंडडी) संस्थानों के लिए 1,000 इंजीनियरों की नियुक्ति की योजना बना रही है। इन इंजीनियरों की नियुक्ति भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) और अन्य शीर्ष संस्थानों से की जाएगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Business News :

ये युवा इंजीनियर कंपनी के साथ 2023 में जुड़ेंगे और उसके बेंगलुरु, नोएडा, दिल्ली के आरएंडडी संस्थानों तथा बेंगलुरु में सैमसंग सेमी कंडक्टर इंडिया रिसर्च में नई पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों पर काम करेंगे।

Advertising
Ads by Digiday

सैमसंग इंडिया के मानव संसाधन प्रमुख समीर वधावन ने बुधवार को कहा कि नवोन्मेषण और नई पीढ़ी की प्रौद्योगिकी पर काम करने के लिए सैमसंग के शोध एवं विकास केंद्र देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों से नई प्रतिभाओं को जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग नवोन्मेषण, प्रौद्योगिकी, उत्पाद एवं डिजाइन तथा भारत केंद्रित नवाचारों पर काम करेंगे जिससे लोगों के जीवन में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारी डिजिटल इंडिया को सशक्त करने की सोच के अनुरूप है।

Gujrat Election : भाजपा के सामने मध्य गुजरात में बढ़त बनाए रखने की चुनौती

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कंप्यूटर साइंस और संबद्ध शाखाओं मसलन कृत्रिम मेधा, मशीन लर्निंग, कंप्यूटर विजन और वीएलएसआई, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार नेटवर्क के लिए इन इंजीनियरों की नियुक्ति करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी गणित तथा कंप्यूटिंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्षेत्र से भी इंजीनियरों की नियुक्ति करेगी।

Exit mobile version