Site icon चेतना मंच

Bussiness News : वीवर्क इंडिया ने बीपीईए क्रेडिट कोष से जुटाए 550 करोड़ रुपये

Bussiness News :

Bussiness News :

Bussiness News :  नई दिल्ली। कार्यस्थल संबंधी समाधान देने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया ने सोमवार को बताया कि उसने बीपीईए क्रेडिट द्वारा प्रबंधित कोषों से 550 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी इस राशि का उपयोग भावी वृद्धि और संभावित अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए करेगी।

वीवर्क इंडिया के पास बेंगलुरु, मुंबई, गुरुग्राम, नोएडा, हैदराबाद और पुणे के 41 केंद्रों में 60 लाख वर्गफुट से अधिक क्षेत्र में फैली करीब 70,000 डेस्क का पोर्टफोलियो है।

वीवर्क इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी करण वीरवानी ने कहा, आज के कार्यस्थलों पर लचीलापन सबसे महत्वपूर्ण है। बीपीईए क्रेडिट का निवेश बताता है कि भारत में लचीले कार्यस्थलों में वृद्धि के कितने सारे अवसर मौजूद हैं। कंपनी के ग्राहक पोर्टफोलियो में 70 फीसदी उद्यम और 30 फीसदी स्टार्टअप, फ्रीलांसर तथा छोटे उद्यम हैं।

Kashmir Breaking : आप कश्मीर जा रहे हैं तो जान लीजिए, इस सप्ताह होगी बारिश

Exit mobile version