Site icon चेतना मंच

Stock Market: बाजार मे उछाल के साथ शुरु हुआ कारोबार, फिलहाल सेंसेक्स में 447 अंक की हुई गिरावट

Stock Market

(Stock Market) Source:CNBC TV18

मुंबई: शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन (Stock Market) बुधवार को बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स करीब 447 पॉइंट की गिरावट करने के बाद 56,528 पर जबकि निफ्टी 143 अंक गिरने के बाद 16,925 पर कारोबार जारी है। सेंसेक्स में पावरग्रिड, NTPC, विप्रो, टेक महिन्द्रा, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर्स में तेजी होना शुरु हो गई है।

सेंसेक्स 148 पॉइंट (Stock Market) की बढ़त करने के बाद 57,124 पर खुला जबकि निफ्टी 27 अंक बढ़ने के बाद17,096 पर खुल गया था। आज सबसे ज्यादा बढ़त रियल्टी और FMCG में तेजी हो चुकी है।

Advertising
Ads by Digiday

मिडकैप और स्मॉल कैप में भी हो चुकी है बढ़त

बीएसई के मिडकैप 50 और स्मॉल कैप 100 पॉइंट से अधिक की बढ़त हो चुही है। मिड कैप में जेएसडब्लू एनर्जी, RBL बैंक, महिंद्रा फाइनेंस, IPCA लैबोरेटरी, इंडियन होटल, रुचि सोया, एक्साइड इंडिया, IDFC फस्ट बैंक, इंडुरेंस में काफी तेजी हो चुकी है।

जबकि दूसरी तरफ सन टीवी, ग्लेन मार्क, अपोलो हॉस्पिटल, नौकरी, जिलेट, क्रिसिल और वोल्टास में काफी गिरावट हुई है। स्मॉल कैप में शिवालिक, मेडिकामेन बायोटेक, पैसालो डीजिटल, कोस्मोफिल्म, ऑनमोबाइल, कुडरेमुख आयरन और होम फस्ट के शेयर में बढ़त होती दिख रही है।

PSU बैंक और रियल्टी सेक्टर में सबसे अघिक हुई है गिरावट

निफ्टी के 11 इंडेक्स में से 4 में गिरावट और 7 में तेजी हो चुकी है। तेजी वाले 7 सेक्टर में बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, प्राइवेट बैंक, PSU बैंक और रियल्टी शामिल कर लिया गया है। वहीं FMCG, मीडिया, मेटल, फार्मा में गिरावट हो चुकी है।

इन शेयरों में हो चुकी है तेजी

बीएसई पर सबसे ज्यादा बात की जाए तो पावर ग्रिड के शेयर में तेजी हो चुकी है। पावर ग्रिड के शेयर 1.73% की तेजी के साथ 235.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसके बाद NTPC, कोटक बैंक, विप्रो इंफोसिस, मारुति, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, ICICI बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी, आईटीसी, बजाज फिनसर्व के शेयरों में काफी तेजी हो चुकी है।

वहीं, सबसे अधिक गिरावट को देखा जाए तो आज भारती एयरटेल, डाॅक्टर रेड्डी, सनफार्मा, टाइटन, एशियन पेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट हो चुकी है।

Exit mobile version