Site icon चेतना मंच

Stock Market: बाजार में लाल निशान के साथ शुरु हुआ कारोबार, सेंसेक्स में 180 अंक की हुई बढ़त

Stock Market

(Stock Market) Source: Zee News

मुंबई: आज यानी बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट होने जा रही है। आज के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 291 पॉइंट्स की गिरावट के बाद 54,073 अंक पर कारोबार किया जा रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 70 अंकों की गिरावट के साथ 16,170 पर कारोबार किया जा रहा है।

इससे पहले देखा जाए तो आज बाजार (Stock Market) बढ़त करने के बाद खुल गया था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) आज 180 पॉइंट्स की बढ़त करने के बाद 54,544 अंक पर खुल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 16,270 पर शुरु हो गया था।

Advertising
Ads by Digiday

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हुई बढ़त

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बढ़त होना शुरु हो गया है। मिडकैप इंडेक्स 90 पॉइंट या की बढ़त करने के साथ 22,332 पर खुल गया था। स्मॉलकैप इंडेक्स 41 पॉइंट की बढ़त के साथ 26,119 पर खुल चुका है।

घरेलू शेयर बाजारों में देखा जाए तो पिछले 3 कारोबारी दिनों से जारी गिरावट होने के दौरान निवेशकों के 11.22 लाख करोड़ रुपये डूबना शुरु हो गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 105.82 अंक और गिरने के बाद 54,364.85 अंक पर बंद किया गया था। इसके पहले सोमवार और बीते शुक्रवार को भी बाजार नुकसान के साथ बंद कर दिया गया था।

आज ये स्‍टॉक में हो रही है कमाई

निवेशकों ने देखा जाए तो आज के कारोबार में शुरुआत से बात करें तो HDFC, Tata Steel, Tech M, Bajaj Finserv, ICICI Bank, PowerGrid, Bharti Airtel और M&M जैसी कंपनियों पर जमकर दांव लगाया जा चुका है। खरीदारी बढ़ने से इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की लिस्‍ट में पहुंच गया है और इसमें 2 फीसदी तक जबरदस्‍त उछाल हो चुका है। इसके अलावा UPL, HDFC Life, Adani Ports और ONGC के शेयरों में भी तेजी होना शुरु हो गई है।

डेल्हीवरी का IPO का हुआ आगाज़

लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) का इश्यू आज खुलकर कारोबार कर रहा है और 13 मई को बंद हो गया था। डेल्हीवरी ने इश्यू खुलने से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 2400 करोड़ रुपए जुटाना शुरु कर दिया था। कंपनी 5235 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आई है।

आज डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुल गया है। रुपया 17 पैसे मजबूत होने के बाद 77.17 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पहले देखा जाए् तो शुक्रवार को रुपया 77.42 रुपए प्रति डॉलर के ऑल टाइम लो पर पहुंच गया था।

Exit mobile version