Tuesday, 5 December 2023

CNG Price: सीएनजी में 2 रूपये की हुई बढ़त, इस शहर में चौथी बार बढ़ा रेट

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल (CNG Price) की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है तो CNG के दाम ही उछाल लगाना…

CNG Price: सीएनजी में 2 रूपये की हुई बढ़त, इस शहर में चौथी बार बढ़ा रेट

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल (CNG Price) की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है तो CNG के दाम ही उछाल लगाना शुरू हो गए हैं। महाराष्‍ट्र के पुणे शहर में आज से सीएनजी के दाम 2.20 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ चुके हैं।

आल इंडिया पेट्रोल (CNG Price) डीलर एसोसिएशन की बात करें तो प्रेसिडेंट अली दारूवाला जानकारी दिया है कि 29 अप्रैल से पुणे शहर में कम्‍प्रेस्‍ड नेचुरल गैस (CNG) के नए रेट लागू हो चुके हैं। अब शहर में CNG 2.20 पैसे बढ़ने के बाद 77.20 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर मिल रहा है।

इससे पहले शहर की बात करें तो सीएनजी के दाम 75 रुपये किलोग्राम पर पहुंच गए थे। उन्‍होंने कहा कि प्राकृतिक की लागत बढ़ जाती है तो उसके बाद सीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है। शहर में एक महीने के भीतर देखा जाए तो लगातार चौथी बार CNG के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं।

एक महीने में 15 रुपये महंगी हो चुकी है सीएनजी

पुणे शहर में सीएनजी के रेट एक महीने के भीतर चार बार बढ़त करने के बाद ऊपर पहुंच चुका है और अब तक कीमतों में कुल 15 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल की शुरुआत में यहां CNG का भाव 62.20 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था। पहले 6 अप्रैल को 7 रुपये बढ़ने के बाद इसे 68 रुपये किया गया फिर 13 अप्रैल को 5 बढ़ाने के बाद 73 रुपये किया जा चुका है। इसके बाद 18 अप्रैल को 2 रुपये और बढ़ाया और कीमत 75 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंचना शुरू हो गई है।अब आज की बढ़ोतरी के बाद CNG कुल 15 रुपये की बढ़त हो गई है।

सरकार ने 10 फीसदी कम कर दिया था वैट

1 अप्रैल को महाराष्‍ट्र सरकार ने CNG पर वैट में बड़ी कटौती करना शुरू कर दिया था। तब इसके 13 फीसदी से कम करने के बाद 3 फीसदी किया था और कीमतों में भी बड़ी गिरावट हो गई है। हालांकि, इसी दिन केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमतों में 100 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़ोतरी हुई थी। जिसके बाद सीएनजी और पीएनजी की इनपुट कॉस्‍ट भी बढ़ चुकी है और कंपनियों ने भी अपनी खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।

 

Advertisement

Related Post