Globus Spirits ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड, शेयर मार्केट में बन सकता है बड़ा ट्रेंड
Globus Spirits ने Q3 2025 में शुद्ध मुनाफे में जबरदस्त उछाल दर्ज किया। कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल की तुलना में बढ़ा है। शेयर बाजार में सोमवार को इसके शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है। Globus Spirits के पोर्टफोलियो में कई लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं।

ब्रूअरीज और डिस्टिलरीज सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Globus Spirits ने दिसंबर 2025 तिमाही (Q3) में ऐसे नतीजे पेश किए हैं, जिन्होंने निवेशकों का ध्यान खींच लिया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही में कई गुना बढ़कर करीब ₹30 करोड़ पहुंच गया है। इसी वजह से माना जा रहा है कि सोमवार, 12 जनवरी को शेयर बाजार खुलते ही Globus Spirits के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
क्या है वजह?
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा ₹30.44 करोड़ रहा। यह आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले बेहद मजबूत है जब कंपनी ने सिर्फ ₹41.12 लाख का मुनाफा दर्ज किया था। मुनाफे में इस बड़ी छलांग की मुख्य वजह कंपनी के रेवेन्यू में आई मजबूती मानी जा रही है।
मुनाफे में जोरदार उछाल
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, दिसंबर 2025 तिमाही में Globus Spirits का रेवेन्यू बढ़कर ₹938.36 करोड़ हो गया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹882.96 करोड़ था। वहीं, कंपनी का कुल खर्च भी बढ़ा है और यह ₹899.22 करोड़ रहा जो दिसंबर 2024 तिमाही में ₹884.04 करोड़ था। इसके बावजूद मुनाफे में जोरदार उछाल निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है।
87 से ज्यादा देशों में किए जाते हैं एक्सपोर्ट
Globus Spirits के ब्रांड पोर्टफोलियो की बात करें तो कंपनी दोआब, सेवनथ हैवन ब्लू और तेराई जैसे कई मशहूर ब्रांड्स की मालिक है। इसके अलावा, कंपनी के पास वोदका, कॉन्यैक, वाइन, लो-एल्कोहल प्रोडक्ट्स और एनर्जी ड्रिंक जैसे सेगमेंट्स भी हैं। Globus Spirits के प्रोडक्ट्स 87 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं जो इसके मजबूत बिजनेस मॉडल को दिखाता है।
मार्केट कैप ₹3000 करोड़ से ज्यादा
शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो Globus Spirits का शेयर फिलहाल BSE पर ₹1058.25 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप ₹3000 करोड़ से ज्यादा है और यह BSE का एक स्मॉलकैप स्टॉक है। पिछले एक साल में इस शेयर ने करीब 28% की बढ़त दर्ज की है। BSE पर इसका 52-वीक हाई ₹1303.95 और 52-वीक लो ₹751.05 रहा है।
कंपनी शेयर बाजार में 2009 में हुई थी लिस्ट
कंपनी सितंबर 2009 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। इसके लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में United Spirits और Allied Blenders and Distillers जैसे बड़े नाम शामिल हैं। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो सितंबर 2025 के अंत तक प्रमोटर्स के पास कंपनी की 50.76% हिस्सेदारी थी। पूरे वित्त वर्ष 2025 में Globus Spirits ने स्टैंडअलोन आधार पर ₹3517.50 करोड़ का रेवेन्यू और ₹24.97 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को खुश करते हुए वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹2.76 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी दिया था जिसकी रिकॉर्ड डेट 11 अगस्त 2025 थी।
ब्रूअरीज और डिस्टिलरीज सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Globus Spirits ने दिसंबर 2025 तिमाही (Q3) में ऐसे नतीजे पेश किए हैं, जिन्होंने निवेशकों का ध्यान खींच लिया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही में कई गुना बढ़कर करीब ₹30 करोड़ पहुंच गया है। इसी वजह से माना जा रहा है कि सोमवार, 12 जनवरी को शेयर बाजार खुलते ही Globus Spirits के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
क्या है वजह?
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा ₹30.44 करोड़ रहा। यह आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले बेहद मजबूत है जब कंपनी ने सिर्फ ₹41.12 लाख का मुनाफा दर्ज किया था। मुनाफे में इस बड़ी छलांग की मुख्य वजह कंपनी के रेवेन्यू में आई मजबूती मानी जा रही है।
मुनाफे में जोरदार उछाल
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, दिसंबर 2025 तिमाही में Globus Spirits का रेवेन्यू बढ़कर ₹938.36 करोड़ हो गया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹882.96 करोड़ था। वहीं, कंपनी का कुल खर्च भी बढ़ा है और यह ₹899.22 करोड़ रहा जो दिसंबर 2024 तिमाही में ₹884.04 करोड़ था। इसके बावजूद मुनाफे में जोरदार उछाल निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है।
87 से ज्यादा देशों में किए जाते हैं एक्सपोर्ट
Globus Spirits के ब्रांड पोर्टफोलियो की बात करें तो कंपनी दोआब, सेवनथ हैवन ब्लू और तेराई जैसे कई मशहूर ब्रांड्स की मालिक है। इसके अलावा, कंपनी के पास वोदका, कॉन्यैक, वाइन, लो-एल्कोहल प्रोडक्ट्स और एनर्जी ड्रिंक जैसे सेगमेंट्स भी हैं। Globus Spirits के प्रोडक्ट्स 87 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं जो इसके मजबूत बिजनेस मॉडल को दिखाता है।
मार्केट कैप ₹3000 करोड़ से ज्यादा
शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो Globus Spirits का शेयर फिलहाल BSE पर ₹1058.25 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप ₹3000 करोड़ से ज्यादा है और यह BSE का एक स्मॉलकैप स्टॉक है। पिछले एक साल में इस शेयर ने करीब 28% की बढ़त दर्ज की है। BSE पर इसका 52-वीक हाई ₹1303.95 और 52-वीक लो ₹751.05 रहा है।
कंपनी शेयर बाजार में 2009 में हुई थी लिस्ट
कंपनी सितंबर 2009 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। इसके लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में United Spirits और Allied Blenders and Distillers जैसे बड़े नाम शामिल हैं। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो सितंबर 2025 के अंत तक प्रमोटर्स के पास कंपनी की 50.76% हिस्सेदारी थी। पूरे वित्त वर्ष 2025 में Globus Spirits ने स्टैंडअलोन आधार पर ₹3517.50 करोड़ का रेवेन्यू और ₹24.97 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को खुश करते हुए वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹2.76 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी दिया था जिसकी रिकॉर्ड डेट 11 अगस्त 2025 थी।












