Tuesday, 5 November 2024

Gold Price: सोने-चांदी की कीमत बढ़ने से ग्राहकों को लगा झटका, फटाफट चेक करें ताजा रेट

Gold Price: भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में आज तेजी हुई है। वहीं दो दिन से…

Gold Price: सोने-चांदी की कीमत बढ़ने से ग्राहकों को लगा झटका, फटाफट चेक करें ताजा रेट

Gold Price: भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में आज तेजी हुई है। वहीं दो दिन से सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (Gold rate News) में सोने का भाव में लगाातार तेजी के साथ ट्रेंडिंग होता दिख रहा है। चांदी की कीमत में भी उछाल हुआ है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का रेट 0.1 फीसदी गिरने के बाद बन्द हो गया था। चांदी का रेट 0.51 फीसदी कम होकर बन्द हुआ था।

वायदा बाजार की बात करें तो 124 रुपये बढ़कर 55,817 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट (Gold Prices Today) पर पहुंच गया था। सोने में आज 55,792 ₹ वाले रेट से शुरुआत हो गई थी। वहीं कुछ समय के बाद भाव 55,830 ₹ हो गया था। कुछ समय के बाद भाव में गिरावट हुई और यह 55,817 ₹ पर पहुंच गया था। पिछले कारोबारी (Gold Rate) सत्र के दौरान सोने का भाव 8 रुपये बढ़ने के बाद 55,720 रुपये पर पहुंचकर बन्द हो गया था।

चांदी की कीमत में हुई उछाल

आज चांदी का भाव 395 रुपये तेजी करने के बाद 68,368 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार जारी है। चांदी में ट्रेडिंग आज 68,349 ₹ के साथ शुरुआत हुई थी। इसकी कीमत 68,390 ₹ पर बनी हुई थी। लेकिन कुछ समय के बाद कम होने के बाद 68,368 ₹ पर पहुंच गया था। पिछली बार चांदी का भाव 363 रुपये गिरने के बाद 68,000 ₹ हो गया था।

सर्राफा बाजार में कल देखने को मिली तेजी

कल दिल्‍ली के सर्राफा बाजार में सोने (Gold Price) की कीमत में उछाल हई थी। 89 ₹ की तेजी करने के बाद 56,126 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बन्द हुआ था। कारोबारी सत्र में सोना 56,037 ₹ प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बन्द हुआ था। चांदी की कीमत भी 677 ₹ की उछाल के बाद 69,218 ₹ प्रति किलोग्राम पर पहुंचकर बन्द हुआ था। लगातार सोने की कीमत में बदलाव से खरीदारी पर प्रभाव पड़ रहा है।

 

Related Post