Site icon चेतना मंच

Dhanteras 2023: धनतेरस पर 50 हजार करोड़ का हुआ कारोबार, 42 टन बिका सोना, जानें कितने बिके चांदी के आभूषण

Dhanteras 2023

Dhanteras 2023

Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन खुदरा बाजार और सर्राफा बाजार में काफी रौनक रही है। बर्तन से लेकर सोने-चांदी के शोरूम में खरीदारों का हुजूम देखने के मिला। सोने-चांदी के साथ-साथ वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत अन्य उत्पादों की भी अच्छी खरीद-बिक्री हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस धनतेरस पिछले साल के मुकाबले करीब 43 फीसदी अधिक बिक्री हुई है।

बाजारों में 50 हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार हुआ

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, धनतेरस पर देशभर के खुदरा बाजारों में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। गौरतलब है कि पिछले साल धनतेरस पर कुल 35,000 करोड़ का व्यापार हुआ था। बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो इस धनतेरस यहां 5,000 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री हुई।

Dhanteras 2023

50 हजार करोड़ में इन सामानों की रही हिस्सेदारी

50 हजार करोड़ की बिक्री में वाहनों की हिस्सेदारी 5,000 करोड़ रुपये रही जबकि 1,000 करोड़ के बर्तन, 300 करोड़ रुपये की पूजा सामानों की बिक्री हुई हुई। 3,000 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद भी बिके। किराना की दुकानों पर सबसे अधिक झाड़ू बिके। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों, मिट्टी के दीये, सजावटी सामान की बिक्री भी अच्छी खासी देखी गई।

धनतेरस पर 42 टन सोने की बिक्री हुई, 400 टन बिके चांदी के आभूषण

इस धनतेरस सोने की बिक्री भी शानदार रही। ज्वैलरी की दुकानों में जबरदस्त भीड़ रही। बताया जा रहा है कि सोने की कीमतों में गिरावट की वजह से इस बार लोगों ने जमकर खरीदारी की। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के महासचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा कि धनतेरस पर 42 टन सोने की बिक्री हुई। गौरतलब बात है कि पिछले साल धनतेरस पर 39 टन सोना बिका था। चांदी की बात करें तो ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के मुताबिक, 400 टन चांदी के आभूषणों-सिक्कों की बिक्री हुई।

वाहनों की बिक्री भी रही शानदार

ना सिर्फ सोने-चांदी बल्कि वाहन बाजार में भी रौनक रहा। इस धनतेरस 2023 में 57 हजार वाहनों की बिक्री हुई है। मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि धनतेरस पर 55,000 से 57,000 वाहनों की डिलीवरी की गई है जो पिछले साल की तुलना में 21 फीसदी अधिक है। पिछली बार करीब 45,000 वाहनों की डिलीवरी हुई थी।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version