Site icon चेतना मंच

आईनॉक्स इंडिया, DOMS समेत इस हफ्ते खुलेंगे 5 कंपनियों के IPO, निवेशकों के लिए ये है बड़ी सलाह

Doms Industries IPO, Inox India IPO, ipo

इस हफ्ते पांच बड़ी कंपनियों के आईपीओ (IPO)  खुलने जा रहे हैं। इनमें आईनॉक्स इंडिया (Inox India), DOMS जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां आईपीओ से कुल 4,200 करोड़ रुपये की राशि जुटाएंगी। तीन कंपनियों – डोम्स इंडस्ट्रीज, इंडिया शेल्टर फाइनेंस और आईनॉक्स इंडिया द्वारा 4,000 करोड़ रुपए का फंड जुटाया जाएगा।

स्टेशनरी आइटम्स बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Industries) का आईपीओ 13 दिसंबर से खुलने जा रहा है। निवेशकों के पास इसमें निवेश करने के लिए 3 दिनों का समय होगा। यानी 15 दिसंबर तक आईपीओ खुला रहेगा। एंकर बुक 12 दिसंबर को एक दिन के लिए खोली जाएगी।

Doms Industries IPO

निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ 500 रुपए के करीब ट्रेंड कर रहा है। गौरतलब बात है कि डोम्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 750 रुपए से लेकर 790 रुपए प्रति शेयर तक किया है। यानी कंपनी अपने शेयर ₹750-790 की रेंज में बेचेगी और निवेशक एक लॉट में और उसके बाद कई गुना में न्यूनतम 18 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

बता दें कि 1,200 करोड़ रुपए के आईपीओ में 350 करोड़ रुपए का ताजा इक्विटी इश्यू और 850 करोड़ का बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है। ओएफएस के तहत, प्रमोटर फैब्रीका इटालियाना लैपिस, संजय मनसुखल राजानी और केटा मनसुखल राजानी शेयर बेचेंगे। ओएफएस से जुटाई गई पूंजी बिक्री करने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी। यह ऑफर बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है, जहां शुद्ध ऑफर का 75% योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

इन कंपनियों के खुल रहे आईपीओ

-आईनॉक्स ग्रुप की इकाई आईनॉक्स इंडिया
-जयपुर की खुदरा आभूषण कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स
-मुंबई की सूरज एस्टेट डेवलपर्स

कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 20 दिसंबर को होने की संभावना है। वहीं निवेशकों के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को हो सकते हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए डोम्स इंडस्ट्रीज के पास पेंसिल और गणितीय उपकरण बॉक्स में क्रमशः 29% और 30% बाजार हिस्सेदारी थी। यह मुख्य रूप से प्रमुख ब्रांड, DOMS के तहत इन उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के डिजाइन, विकास, निर्माण और बिक्री में लगा हुआ है।

यह आईपीओ पिछले महीने 10 कंपनियों द्वारा अपने पहले सार्वजनिक निर्गम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आया है। इस सूची में टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) शामिल था, जो लगभग दो दशकों में प्रारंभिक शेयर बिक्री शुरू करने वाली टाटा समूह की पहली कंपनी थी। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 2004 में समूह का आखिरी आईपीओ था। कुल मिलाकर, भारतीय आईपीओ बाजार में 44 से अधिक इश्यू देखे गए, जिन्होंने चालू वित्त वर्ष 2024 (नवंबर तक) में लगभग 35,000 करोड़ रुपये एकत्र किए।

14 दिसंबर को खुलेगा आईनॉक्स इंडिया (Inox India IPO)  का आईपीओ 

आईनॉक्स इंडिया (Inox India)  का आईपीओ 14 दिसंबर को खुलेगा। निवेशकों के पास 18 दिसंबर तक का निवेश करने का समय रहेगा। मोतीसंस ज्वेलर्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आईपीओ 18 दिसंबर खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होंगे। सूरज एस्टेट डेवलपर्स पूरी तरह से इक्विटी शेयरों के नए इश्यू के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाएंगे। फंड का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों, एकॉर्ड एस्टेट्स, आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स और स्काईलाइन रियल्टी की उधारी के भुगतान के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, धन का उपयोग भूमि या भूमि विकास अधिकारों के अधिग्रहण के लिए किया जाएगा। बता दें कि इंडिया शेल्टर फाइनेंस ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

आज का समाचार 12 दिसंबर 2023 : नोएडा में हर माह होते है 9 दुष्कर्म, किसानों का हल्ला बोल

आईपीओ क्या है?

आईपीओ निजी तौर पर कंपनी द्वारा पहली बार जनता को अपने शेयर पेश करने की प्रक्रिया है। इससे कंपनी को सार्वजनिक बाजार से पूंजी जुटाने और सार्वजनिक रूप से कारोबार करने की अनुमति मिलती है। आईपीए के जरिए कोई कंपनी पहली बार NSE और BSE (शेयर बाजार में लिस्टिंग) में अपना नाम लिस्ट करती है।

आईपीओ (IPO) कितने प्रकार को होते हैं?

आईपीओ (IPO) दो प्रकार के होते हैं- फिक्स्डप्राइस आईपीओ (IPO) और बुकबिल्ट आईपीओ (IPO):

-फिक्स्ड प्राइस आईपीओ (IPO): फिक्स्ड आईपीओ क्या है? इसके तहत कंपनी की वैल्यू के हिसाब से राशि और प्रीमियम की राशि के रूप में आईपीओ (IPO) की कीमत पहले से निर्धारित होती है। आप केवल उस मूल्य पर आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

– बुक बिल्ट इशू : इसके तहत कंपनी केवल आईपीओ (IPO) के लिए एक सांकेतिक मूल्य सीमा प्रदान करती हैं। आईपीओ (IPO) की अंतिम कीमत बुक बिल्डिंग प्रोसेस के माध्यम से खोजी जाएगी। मौजूदा दौर में अधिकांश आईपीओ  मुख्य रूप से बुक बिल्डिंग रूट से ही होते हैं।

एक्सपर्ट की क्या है सलाह?

एक्सपर्ट की मानें तो निवेशकों को इस आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करना चाहिए। एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी का वैल्यूएशन ठीक है और इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है।

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version