Site icon चेतना मंच

Stock Market: इस हफ्ते के दौरान बाजार में हुई बढ़त, उतार चढ़ाव के साथ निवेशकों को हुआ फायदा

Stock Market

Pic Source: Swarajya

नई दिल्ली:  शेयर बाजार के आखरी दिन (Stock Market) देखा जाए तो शुक्रवार को बाजार में काफी बढ़त हो गई थी। सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त होने के बाद कारोबार बन्द हो गया था। सेंसेक्स 462.26 अंक या 0.88% बढ़कर 52,727.98 पर और निफ्टी 142.60 अंक की उछाल हुई थी। इसकी वजह से निवेशकों को काफी राहत हुई है। इसके पहले काफी उतार चढ़ाव हो चुके हैं।

आज के कारोबार में देखा जाए तो अच्छी कारोबारी देखने को मिल चुकी है। बैंक और फाइनेंशियल शेयरों से बाजार को अच्छा बूस्ट मिल चुका है। निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1.5 प्रतिशत पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स ने ​​​​​​52,909.87 का हाई और ​​​​​​52,447.25 का लेवल आसानी के साथ बना लिया था।

इन शेयरों में हफ्ते के दौरान हुई उछाल

शेयर बाजार में हफ्ते के दौरान कुछ स्टाँक (Stock Market) में काफी मुनाफा हुआ है। हालांकि बाजार में काफी हद तक उतार चढ़ाव हुआ है। इसमें तेज़ी से निवेशकों को काफी बेहतर संकेत मिला है। इस हफ्ते के दौरान M&M, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, HUL, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस, टाटा स्टील, HDFC बैंक, मारुति सुजुकी 6.83%, महिंद्रा 4.61%, एशियन पेंट्स 3.19%, भारती एयरटेल 2.66%, सन फार्मा 1.97%, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और रिलायंस में इस हफ्ते काफी उछाल हुई है।

अमेरिकी बाजारों में मजबूती से हुई शुरुआत

गुरुवार को अमेरिकी बाजार को देखा जाए तो बढ़त पर बंद हो गया था। गुरूवार को डाऊ जोन्स में 194 अंकों या 0.64% तेजी रही और यह 30,677.36 के स्तर पर बंद कर दिया गया था। S&P 500 इंडेक्स 0.95% बढ़ने के बाद 3,795.73 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डैक में 1.62% बढ़त हुई है और यह 11,232.19 के लेवल पर बंद हो गया था। निवेशकों ने निचले स्तरों से खरीदारी हो गई थी। हालांकि, महंगाई और इसकी वजह से कॉर्पोरेट अर्निंग पर निगेटिव असर देखने को मिला है।

Exit mobile version