Site icon चेतना मंच

Elon Musk: टेस्ला के कर्मचारियों की जाने वाली है नौकरी, नई नौकरियों पर लगाई गई रोक

Elon Musk

Source: The Economic Times

नई दिल्ली: दुनिया के जाने माने अमीर आदमी और इलेक्ट्रिक कार बनाने को लेकर कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) का कर्मचारियों की छंटनी को देखने के साथ बड़ा बयान सामन आ चुका है। एलन मस्क ने जानकारी दिया है कि कार बनाने वाली कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में देखा जाए तो 10% की कमी होने जा रही है।

इसके अलावा दुनियाभर में सभी नई हायरिंग पर भी रोक लगाया (Elon Musk) जा चुका है। उन्होंने ग्लोबल इकोनाॅमी को लेकर देखा जाए तो चिंता भी जाहिर कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि दुनियाभर में इकाेनाॅमी की वर्तमान हालातों को देखकर बहुत बुरी महसूस किया जा रहा है।

Advertising
Ads by Digiday

टेस्ला के अधिकारियों को भेजा जा चुका है मेल

गुरुवार को टेस्ला के अधिकारियों को लेकर इंटरनल ईमेल भेजा गया था। यह ईमेल “दुनिया भर में सभी नियुक्तियों को रोकें” टाइटल से साझा किया गया है। ईमेल की कॉपी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स द्वारा जारी की गई है।

जानकारी के मुताबिक मस्क ने इस सप्ताह की शुरुआत में देखा जाए तो टेस्ला के कर्मचारियों को कार्यालय वापस लौटने को लेकर कंपनी छोड़ने के लिए कह दिया गया था।

मस्क ने पहले ही बता दिया गया है कि कर्मचारी को कम से कम 40 घंटे (हर हफ्ते) ऑफिस में आने के बाद काम करना होगा वरना नौकरी छोड़ सकते हैं।

मस्क ने मंगलवार रात कर्मचारियों को भेजे जाने वाले एक अन्य ईमेल में लिख दिया था कि, “टेस्ला में सभी को हर सप्ताह कार्यालय में न्यून्तम 40 घंटे बिताने ही जा रहे हैं। यदि आप नहीं आ रहे हैं, तो हम मान लेंगे कि आपने इस्तीफा दिया है।”

भारत में मस्क टेस्ला का लगाना चाहते हैं प्लांट

आपको बता दे कि मस्क भारत में टेस्ला का प्लांट लगाने योजना बना रहे हैं। हालांकि, अभी इसमें कई सारी परेशानी आ रही है। हाल ही में मस्क ने जानकारी दिया है कि कि टेस्ला उस जगह पर अपना कोई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाने जा रही है, जहां उसे पहले कार को बेचने और सर्विस वाली पमिशन नहीं मिली है।

Exit mobile version