Sunday, 1 December 2024

EPF Balance check: कैसे कटता है ईपीएफ का पैसा?, पीएफ खाते में कंपनी पैसा जमा कर रही या नहीं, ऐसे जानें

EPF Balance check : हर महीने किसी कर्मचारी के वेतन खाते से कर्मचारी भविष्य निधि का पैसा काटा जाता है। इसके…

EPF Balance check: कैसे कटता है ईपीएफ का पैसा?, पीएफ खाते में कंपनी पैसा जमा कर रही या नहीं, ऐसे जानें

EPF Balance check : हर महीने किसी कर्मचारी के वेतन खाते से कर्मचारी भविष्य निधि का पैसा काटा जाता है। इसके साथ ही नियोक्ता भी अपने कर्मचारियों के पीएफ खाते में पैसे का योगदान करता है। नियोक्ता हर महीने आपके वेतन से एक निश्चित राशि काटकर पीएफ का पैसा जमा करता है और आपको इस पर सालाना ब्याज मिलता है। यह रकम नौकरी पेशा लोगों के लिए सबसे सुरक्षित होती है और बुढ़ापे में मददगार होती है।

कैसे कटता है ईपीएफ का पैसा?

– किसी भी कर्मचारी के मूल वेतन और डीए का 12 प्रतिशत पीएफ खाते में जमा होता है।

– कंपनी कर्मचारी के पीएफ खाते में 12 फीसदी अंशदान भी जमा करती है।

– कंपनी के योगदान में से 3.67 फीसदी ईपीएफ खाते में जमा किया जाता है।

– वहीं, 8.33 फीसदी पैसा पेंशन स्कीम में जमा होता है।

कैसे पता करें पैसा (PF) जमा हो रहा है या नहीं?

पीएफ तो कट रहा, मैसेज भी आ रहे लेकिन हम महीनों तक यह चेक नहीं करते कि हमारे पीएफ खाते में कितना पैसा जमा हुआ है या हो रहा है या नहीं? हम कई क्या सालों तक ईपीएफओ की साइट पर जाकर लॉगइन भी नहीं करते। ऐसे में आपको कैसे पता चलेगा कि आपकी कंपनी में ईपीएफ का पैसा जमा हो रहा है या नहीं? और अगर जमा हो रहा है तो पीएफ में कितनी राशि है और कितना ब्याज मिला है, इसकी जानकारी नहीं होती। पीएफ खाते के काटे गए पैसे की जानकारी आपको या तो एसएमएस के जरिए मिल जाती है या फिर किसी अन्य तरीके से जांच करनी पड़ती है।

अब बात आती है कि हम कैसे चेक करें कि कंपनी पीएफ का पैसा खाते में जमा कर रही है या नहीं? इसके लिए आपको अपने ईपीएफ खाते की पासबुक चेक करनी होगी। जैसे आपके सामान्य बैंक का पासबुक होता है और उसमें सारे लेनदेन के विवरण होते हैं, ऐसे ही पीएफ का भी पासबुक होता है जिसे आप ईपीएफ के वेबसाइट पर लॉगइन करके जांच सकते हैं। कैसे चेक करें, इसके लिए नीचे तरीके बताए गए हैं-

ईपीएफओ पोर्टल पर पासबुक कैसे चेक करें (EPF Passbook Balance Check)

स्टेप 1- सबसे पहले EPFO पोर्टल https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं। इसके लिए आपका यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक्टिवेट होना जरूरी है।
चरण 2- साइट खुलने के बाद, ‘हमारी सेवाएं’ टैब पर जाएं और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू ‘कर्मचारियों के लिए’ चुनें।
स्टेप 3- सर्विस कॉलम के नीचे ‘सदस्य पासबुक’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अगले पेज पर आपको अपना यूएएन और पासवर्ड डालना होगा। कैप्चा डालकर लॉग इन करें।
स्टेप 5- लॉग इन करने के बाद मेंबर आईडी डालें। इसके बाद आपका ईपीएफ बैलेंस दिख जाएगा। इसमें आपको खाते की शेष राशि, सभी जमाओं का विवरण, स्थापना आईडी, सदस्य आईडी, कार्यालय का नाम, कर्मचारी शेयर और नियोक्ता शेयर के बारे में भी जानकारी मिलती है।

आज का समाचार 17 नवंबर 2023 : युवाओं के लिए खुशखबरी, लेखपाल की करामात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post