Site icon चेतना मंच

Excise Duty: पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये की होगी गिरावट, सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने का किया फैसला

Excise Duty

Source: DNA India

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल (Excise Duty) की बढ़ती कीमतों का सामना करने वाले देश के नागरिकों को केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ी राहत देने को लेकर ऐलान किया जा चुका है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दिया है कि हम पेट्रोल (Excise Duty) पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये कम किया जा सकता है। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर घटा दिया जाएगा।

Advertising
Ads by Digiday

इसके अलावा वित्त मंत्री ने यह भी जानकारी दिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी का फायदा मिलने जा रहा है। उन्होंने जानकारी दिया है कि इससे हमारी माताओं और बहनों को काफी सहायता होगी।

प्लास्टिक उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी भी हुई कम

सीतारमण ने बताया है कि हम उन प्लास्टिक उत्पादों को लेकर कच्चे माल और बिचौलियों पर भी कस्टम ड्यूटी कम करने की योजना बनाई जा रही है। जहां हमारी आयात निर्भरता अधिक हो चुकी है। स्टील वाले कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क को कम करने पर विचार किया जा रहा है। कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाने की योजना बनाई जा रही है।

वित्त मंत्री ने जानकारी दिया है कि सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करना चाहते हैं तो इसके लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं और सीमेंट की कीमत कम करने को ध्यान रखते हुए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लेने का कार्य किया जा रहा है।

शनिवार को पेट्रोल-डीजल के इतने रहे दाम

शनिवार को बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.51 रुपये और डीजल की 105.77 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।

कोलकाता में पेट्रोल का भाव 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।

Exit mobile version