Thursday, 25 April 2024

Adani Shares: अडाणी समूह के शेयर में उतार-चढ़ाव से निवेशकों को लगा झटका ! हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद हुआ बदलाव

Adani Shares: इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद शेयर बाजार में तहलका मच गया…

Adani Shares: अडाणी समूह के शेयर में उतार-चढ़ाव से निवेशकों को लगा झटका ! हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद हुआ बदलाव

Adani Shares: इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद शेयर बाजार में तहलका मच गया था। वहीं अडानी समूह के शेयर्स में भारी गिरावट देखने को मिली थी।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को जारी हुई थी जिसके बाद अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट लगातार जारी है। इनके शेयर्स में लगातार 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई है हालांकि आज बढ़त के साथ थोड़ी राहत देखने को मिली है। इस दौरान अडाणी के शेयर में 39 प्रतिशत की गिरावट हुई है। इससे बाजार पूंजीकरण 5.57 लाख करोड़ तक कम हो गया है।

अडाणी की नेटवर्थ को 58 अरब डॉलर से ज्यादा का हुआ नुकसान

सितंबर में अडाणी (Adani) की नेटवर्थ 155.7 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी। सोमवार को नेटवर्थ 92.7 अरब डॉलर हो गई थी। यानी 58 अरब डॉलर की कमी हो चुकी है। दिसंबर तक दुनिया के शीर्ष अमीरों में केवल अदाणी अमीर थे, जिनकी संपत्ति में 2022 में उछाल देखा गया था।

पिछले हफ्ते अडाणी समूह को हुआ तगड़ा नुकसान

पिछले सात कारोबारी दिनों (Adani Shares) की बात करें तो अदाणी समूह का मार्केट कैप नौ लाख करोड़ तक कम हो चुका है। 24 जनवरी 2023 को अदाणी समूह का कुल मार्केट कैप 19.2 लाख करोड़ था तो 3 फरवरी के कारोबारी सेशन के दौरान महज 10 लाख करोड़ हो गया था।

दलाल स्ट्रीट (Stock Market) में अदाणी समूह की 10 कंपनियां लिस्टेड हो चुकी है। इसमें Adani Power , अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas), अदाणी विल्मार (Adani Wilmar), अदाणी ग्रीन (Adani Green), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements), एसीसी और एनडीटीवी (NDTV) मौजूद है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से इन कंपनियों के शेयर के दाम लगभग 50 प्रतिशत तक कम हो गए हैं।

पिछले हफ्ते के आखरी दिन अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट देखी गई है।, अदाणी ट्रांसमिशन में 10 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 10 फीसदी, अदाणी पॉवर में पांच फीसदी, अदाणी टोटल गैस में पांच फीसदी, अदाणी विल्मर में 4.99 फीसदी, एनडीटीवी में 4.98 फीसदी, एसीसी में 4.24 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में तीन फीसदी की गिरावट हो गई थी।

आज अडाणी समूह को मिली राहत

हालांकि आज की बात करें तो अदानी टोटल गैस (1,467.50 रुपये) और अदानी पावर (173.35 रुपये) बीएसई पर अपने 5 प्रतिशत निचले सर्किट में बंद थे। इसकी तुलना में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत नीचे 60,424 पर था।

इसके साथ अडाणी ग्रुप की हाल ही में खरीदी गई कंपनी NDTV में 0.44% , ACC में 1.14% और अंबुजा सीमेंट में 2.16% की तेजी हो चुकी है। हालांकि, अडाणी टोटल गैस, पावर और ग्रीन 5% कम हो चुका है। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के साथ ही अडाणी ग्रुप के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव होना शुरु हो गया है।

Related Post