Site icon चेतना मंच

Gadget Update: धमाकेदार फीचर्स के साथ I Phone 13 सीरीज की गई लॉन्च

नई दिल्ली: Apple iPhone का इवेंट समाप्त हो चुका है। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह था। Apple I Phone द्वारा नया फोन 13 लॉन्च किया गया है। इस इवेंट में iPhone 13 लाइनअप के चार मॉडल iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro और iPhone 13 को भारत में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में iPhone 13 में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं जिसका दर्शकों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था।

iPhone13Mini

भारत में 128 GB वाले I Phone 13 की कीमत 69900 रुपये और 256 GB फोन 79900 रुपये रखी जाएगी। वहीं 512 GB – 99900 रुपये और iPhone 13 Mini और iPhone 13 की प्री-बुकिंग 17 सितंबर से शुरू होने वाली है। जबकि फोन बिक्री के लिए फोन 24 सितंबर से मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा।

Apple iPhone 13 mini में 5.4 इंच की स्क्रीन मिलती है। फोन एक छोटी नॉच डिस्प्ले के साथ मिलेगा, जो कि Super Retina XDR डिस्प्ले होगी। फोन में Apple A15 Bionic चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। iPhone 13 mini में 12MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाता है। साथ ही फ्रंट में 12MP कैमरा दिया जाएगा। यह सेंसर शिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ आया है जो सभी ग्राहक के लिए काफी नया और अनोखा है। आप को बता दे कि iPhone 12 Pro Max के अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया था। फोन IR-पॉवर्ड Face ID फेशियल रिकग्निशन के साथ आएगा। इसमें बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे लाइटनिंग केबस से चार्ज कर देखते हैं। फोन Midnight, Blue, Pink, Starlight और Product Red कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा।

I Phone 13 pro

भारत में I Phone 128GB – 1,19,900 रुपये 256GB – 1,29,900 रुपये 512GB – 1,49,900 रुपये 1TB – 1,69,900 रुपये फोन चार कलर ऑप्शन Sierra Blue, Silver, Gold और Graphite में मिलेगा। iPhone 13 Pro और प्रो मैक्स की प्री-बुकिंग 17 सितंबर से शुरू होने जा रही है। जबकि बिक्री 24 सितंबर से शुरु की जाएगी।

iPhone 13 Pro में 6.1 इंच दिया जाएगा जिसमें LTPO Apple Pro Motion 120Hz सुपर रेटिना XDR पैनल दिया गया है। इसे डायनॉमिकली 10Hz और 120Hz रिफ्रेस्ड रेट के बीच आसानी से सेट कर पाएंगे। iPhone 13 Pro स्मार्टफोन नये Apple A15 Bionic चिपसेट पॉवर्ड दिया जाएगा। इसमें कैमरा मोड नाइट मोड, Smart HDR 4 और Deep Fusion, Apple ProRAW के साथ ही पोर्ट्रेट मोड और पोर्टेट लाइटिंग मोड भी मौजूद है जिसके चलते ग्राहक काफी प्रभावित होंगे। फोन सिनेमैटिक मोड के साथ मिलेगा। फोन graphite, gold, silver और ऑल न्यू sierra blue कलर वेरिएंट में मिलेगा।

Exit mobile version