Tuesday, 12 November 2024

एक कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल, निवेशक हुए मालामाल

Gail India share : मुंबई। आप अक्सर खबर पढ़ते व सुनते रहते हैं कि शेयर बाजार में अमुक कंपनी डूब…

एक कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल, निवेशक हुए मालामाल

Gail India share : मुंबई। आप अक्सर खबर पढ़ते व सुनते रहते हैं कि शेयर बाजार में अमुक कंपनी डूब गई या फिर शेयर वैल्यू घटने से निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए। आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के विषय में बता रहे हैं जिसने हजारों निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस कंपनी के शेयरों में मात्र एक लाख रुपये का निवेश करके दो करोड़ तक की कमाई हो रही है। यानि इस कंपनी के निवेशक रातोरात लखपति से करोड़पति बन गए हैं।

Gail India share price

आपको बता दें कि चेतना मंच इस खबर के जरिए किसी कंपनी का प्रचार प्रसार नहीं कर रहा है। यहां केवल एक हकीकत बताई जा रही है। जी हां, भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी गेल इंडिया ने शेयर बाजार में सनसनी मचा दी है। इस कंपनी के शेयरों में मात्र एक लाख रुपये निवेश करने वालों को दो करोड़ रुपये तक का लाभ हो चुका है।

कैसे हुआ गेल इंडिया से निवेशकों को लाभ

सब जानते हैं कि सार्वजनिक यानि सरकारी कंपनी गेल इंडिया गैस LPG व CNG के ट्रांसमिशन व मार्केटिंग क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी है। इस कंपनी के शेयरों में निवेश किया गया एक लाख रुपया आज की तारीख में 1 करोड़ 88 लाख रुपये हो चुका है। कंपनी के शेयरों में यह कमाल कंपनी की बोनस पॉलिसी ने किया है। यह कंपनी अपनी खास पॉलिसी के तहत वर्ष 2008 से अब तक निवेशकों को 5 बार बोनस दे चुकी है।

गेल इंडिया के शेयर की कीमत मई 2000 में 4 रुपये 38 पैसे (4.38 रुपये) थी। अब इस कंपनी का शेयर 103 रुपये 35 पैसे (103.35 रुपये) पर पहुंच गया है। इस प्रकार जिस किसी ने वर्ष 2000 में इस कंपनी के शेयरों में मात्र एक लाख रुपये निवेश किया था उसके शेयरों की कीमत अब दो करोड (1.88 करोड़ रुपये) हो गई है यानि 23 साल में 200 प्रतिशत का मुनाफा। लोग कहते हैं कि कोई निवेश कभी डबल नहीं होता। यहां तो डबल की बजाय 200 गुना हो गया है।

UP News: बीच सड़क पर महिला ने नेताजी को कुछ इस तरह सिखाया सबक Video

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post