Friday, 10 January 2025

GG Engineering: यह शेयर देगा आपको अच्छा प्रॉफिट,6 महीने में 23% रिटर्न, करोड़ों की पूंजी जुटाने की मिली मंजूरी

GG Engineering: शेयर बाजार में पैसा लगाकर अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो उन शेयरों पर ध्यान देना होगा जो…

GG Engineering: यह शेयर देगा आपको अच्छा प्रॉफिट,6 महीने में 23% रिटर्न, करोड़ों की पूंजी जुटाने की मिली मंजूरी

GG Engineering: शेयर बाजार में पैसा लगाकर अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो उन शेयरों पर ध्यान देना होगा जो पिछले 6 से 8 महीना में अच्छा रिटर्न दे चुके हैं।वही इस वक्त शेयर मार्केट में जीजी इंजीनियरिंग के शेयरों में 1.72 फ़ीसदी की तेजी देखी गई है। साथ ही इस कंपनी के शेयर में 52 हफ्तों का उच्च स्तर 3.1 रुपए रहा है। निवेशकों की पसंद बन रहा है यह शेयर, बीते समय में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दिया है इस ने।

मंगलवार को जीजी इंजीनियरिंग के शेयरों में 1.72 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 1.18 रुपए के लेवल पर पहुंच गए। करीब 104 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली जीजी इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 3.1 रुपए जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 74 पैसे है। जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड ने हाल में ही जानकारी दी है कि उसके बोर्ड की शनिवार 2 सितंबर को मीटिंग हुई है जिसमें कई मसलों पर फैसला किया गया।

GG Engineering ने 75 करोड़ फुली कन्वर्टिबल वारंट जारी कर फंड जुटाने का फैसला किया है। एक रुपए फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के हिसाब से जारी किए जाने वाले यह वारंट प्रमोटर और नॉन प्रमोटर पब्लिक कैटेगरी के निवेशकों को प्रेफरेंशियल बेसिस पर जारी किए जाएंगे जिसका इश्यू प्राइस 1.32 रुपए प्रति वारंट रखा गया है।

बाजार नियामक की मंजूरी मिलने के बाद इस पर अमल किया जाएगा। कंपनी इससे 99 करोड़ जुटा पाएगी. जीजी इंजीनियरिंग ने कंपनी का ऑथोराइज्ड शेयर कैपिटल 90 करोड़ से बढ़ाकर 165 करोड रुपए करने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में जरूरी बदलाव भी किए जाएंगे। जीजी इंजीनियरिंग वर्टिकल इंटीग्रेशन स्ट्रेटजी पर कामकाज कर रही है जिससे कि वह रॉ मैटेरियल्स के सप्लाई चैन का कामकाज बढ़ा सके।

इसके साथ ही GG Engineering के बोर्ड ने फुल टाइम डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर अंशु जैन को 5 साल के लिए नियुक्त करने का फैसला किया है। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में वीरेंद्र शर्मा और डायरेक्टर के रूप में कमल बेरीवाल की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है।

फुल टाइम डायरेक्टर के पद से दीपक कुमार गुप्ता के इस्तीफे के बाद वह नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने रहेंगे। GG Engineering ने कहा है कि 17वां एनुअल जनरल मीटिंग शुक्रवार 29 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा।

Delhi Closed New Guidelines : दिल्ली बंद को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, जाने अब क्या क्या रहेगा प्रतिबंधित

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post