Site icon चेतना मंच

RBI के बाद अब HDFC का झटका, महंगा हुआ लोन, बढ़ेगी EMI

HDFC Bank

HDFC Bank

HDFC Bank : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर रेपो रेट में कटौती नहीं करने का फैसला लिया, जिससे ग्राहकों को राहत नहीं मिल पाई। इसके विपरीत, देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC) ने अपने ग्राहकों को एक और झटका दिया है।

HDFC बैंक ने MCLR रेट में की बढ़ोतरी

एचडीएफसी बैंक ने कुछ समयावधि के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05% की बढ़ोतरी की है। ओवरनाइट पीरियड के लिए नई दर 9.15% से बढ़कर 9.20% कर दी गई है। इस फैसले का असर होम लोन और कार लोन जैसी फ्लोटिंग ब्याज दर वाले कर्ज पर पड़ेगा, जिससे मौजूदा ग्राहकों की ईएमआई में वृद्धि होगी। हालांकि, बैंक ने अन्य समयावधियों के MCLR रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

बढ़ेगी EMI, नए लोन होंगे महंगे

मौजूदा ग्राहकों की होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। नए लोन लेने वालों के लिए ब्याज दरें अधिक हो जाएंगी, जिससे लोन महंगा पड़ेगा।

PayZapp वॉलेट पर भी चार्ज

एचडीएफसी बैंक ने अपने PayZapp वॉलेट उपयोगकर्ताओं को भी झटका दिया है। बैंक ने 6 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि अब वॉलेट में क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसा लोड करने पर 2.5% + GST चार्ज लगेगा। पहले यह चार्ज 1.5% था, जिसे बढ़ाकर 2.5% कर दिया गया है। यूपीआई और डेबिट कार्ड से पैसे जोड़ने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

PayZapp वॉलेट

PayZapp, एचडीएफसी बैंक का मोबाइल ऐप्लिकेशन है, जिसके जरिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, पेमेंट, बिल भुगतान और शॉपिंग जैसे कार्य किए जा सकते हैं। इस ऐप से फ्लाइट टिकट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज और यूटिलिटी बिल भुगतान आसान हो जाता है।

डायरेक्टर सुभाष घई की सेहत में सुधार, फैंस को दिया अपडेट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version