Coforge Limited : आयकर विभाग (Coforge Limited ) ने आईटी कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान लाभ मार्जिन की गलत जानकारी देने के चलते 184.98 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस थमाया है। यह डिमांड ट्रांसफर प्राइसिंग डिस्प्यूट के कारण की गई है, जिसमें कंपनी ने अपने प्रॉफिट मार्जिन को 32.5 प्रतिशत की जगह 11.6 प्रतिशत बताया था। आयकर विभाग की जांच में यह पाया गया कि कंपनी ने अपने लाभ मार्जिन को कम दिखाया, जिससे टैक्स की देनदारी में कमी आई थी। इस डिमांड में 48.46 करोड़ रुपये का ब्याज भी शामिल है।
कोफोर्ज(Coforge Limited ) ने किया विरोध
कंपनी(Coforge Limited ) ने आयकर विभाग द्वारा लगाए गए इस टैक्स डिमांड को गलत बताते हुए इसका विरोध किया है। कोफोर्ज ने कहा कि उसने सही जानकारी दी थी और वह इस मामले को सुलझाने के लिए टैक्स एक्सपर्ट्स से चर्चा कर रही है। कंपनी का मानना है कि यह विवाद जल्दी ही बिना ज्यादा बढ़े हल हो जाएगा। कोफोर्ज का यह भी कहना है कि कंपनी की ओर से सभी आंकड़े सही हैं और विभाग द्वारा की गई जांच में कोई गड़बड़ी हो सकती है।
क्या होता है ट्रांसफर प्राइसिंग डिस्प्यूट?
ट्रांसफर प्राइसिंग डिस्प्यूट तब उत्पन्न होता है जब टैक्स अथॉरिटी को लगता है कि एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC) ने अपने इंट्राग्रुप ट्रांजैक्शंस की कीमत को इस प्रकार तय किया है कि उसका टैक्सेबल प्रॉफिट कम हो सके और टैक्स की देनदारी घटाई जा सके। यह विवाद आमतौर पर उन कंपनियों के बीच होता है जो विभिन्न देशों में व्यापार करती हैं और टैक्स छूट के लिए अपने प्रॉफिट को स्थानांतरित करने की कोशिश करती हैं। ऐसे विवादों में कंपनियों को टैक्स अथॉरिटी से यह साबित करना होता है कि उन्होंने प्रॉफिट का सही निर्धारण किया है।
कोफोर्ज(Coforge Limited ) के खिलाफ टैक्स नोटिस के बाद अब सभी की नजर इस पर होगी कि कंपनी इस मामले को किस तरह हल करती है और क्या इसकी प्रक्रिया में कोई बदलाव आता है।Coforge Limited :
क्या जम्मू-कश्मीर की नई निगरानी तकनीक आतंकवादियों को नष्ट कर पाएगी ?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।