Tuesday, 23 April 2024

Indian Rupees: लगातार गिरावट के बाद निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, अमेरिकी डाॅलर ने बनाई बढ़त

नई दिल्ली: भारतीय रुपये में देखा जाए तो डाॅलर के मुकाबले लगतार गिरावट हो रही है। गुरुवार को दोबारा अमेरिकी…

Indian Rupees: लगातार गिरावट के बाद निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, अमेरिकी डाॅलर ने बनाई बढ़त

नई दिल्ली: भारतीय रुपये में देखा जाए तो डाॅलर के मुकाबले लगतार गिरावट हो रही है। गुरुवार को दोबारा अमेरिकी डॉलर की तुलना में निचले स्तर पर पहुंच गया है। ये 77.73 रुपये (Indian Rupees) पर पहुंचकर बन्द हो गया था। पिछले 10 कारोबारी सत्रों के दौरान बात करें तो रुपया पांचवीं बार रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था। ये निचले स्तर 77.73 पर स्थिर हो गया था, जबकि जानकारी के अनुसार, रुपया प्रावधानिक कारोबार में 77.72 पर बंद हो गया था।

भारतीय रुपया  विदेशी मुद्रा बाज़ार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.72 पर ही गिरने के बाद खुल गया था, और दिनभर के कारोबार के दौरान 77.76 तक नीचे गिरने के बाद 77.63 तक संभल गया था।

बुधवार के दिन अमेरिकी डॉलर से तुलना करें तो भारतीय रुपया 77.61 रुपये (Indian Rupees) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बना हुआ था, जिसकी मुख्य कारण मुद्रास्फीति और आर्थिक मंदी बताया जा रहा है।

गुरुवार को पिछले 10 कारोबारी दिनों के दौरान पांचवीं बार रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद होने वाले रुपये का घाटा काफी अधिक हो सकता था, अगर समय पर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) हस्तक्षेप नहीं करता ।

भारतीय केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार से रकम निकालकर रुपये का बचाव करना शुरु कर दिया था। रुपये ने इस साल रिकॉर्ड निचला स्तर देखा जाए तो मार्च में हासिल किया था, जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था।

Related Post