Sunday, 1 December 2024

Patanjali Foods Share: योग गुरु रामदेव की कंपनी के निवेशकों को लगा झटका, एक्सचेंज के इस फैसले से हुआ तगड़ा नुकसान

Patanjali Foods Share: शेयर बाजार में लगातार हलचल रहती है। वहीं इसी बीच पतंजलि के प्रमोटर के 292.5 मिलियन शेयर…

Patanjali Foods Share: योग गुरु रामदेव की कंपनी के निवेशकों को लगा झटका, एक्सचेंज के इस फैसले से हुआ तगड़ा नुकसान

Patanjali Foods Share: शेयर बाजार में लगातार हलचल रहती है। वहीं इसी बीच पतंजलि के प्रमोटर के 292.5 मिलियन शेयर को फ्रीज किया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक Patanjali Foods के निवेशकों को लगा झटका, एक्सचेंज के इस फैसले से हुआ तगड़ा नुकसान

पतंजलि फूड के शेयरों को एक्सचेंज द्वारा सीज किया गया है।

Patanjali Foods Share: पतंजलि के प्रमोटर के 292.5 मिलियन शेयर को फ्रीज किया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक तय समय सीमा में मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन नहीं किया गया था , जिसकी वजह से पतंजलि फूड के प्रमोटर के शेयरों को फ्रीज किया गया।

योग गुरु बाबा रामदेव की Patanjali Foods कंपनी निर्धारित समय तक मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग (Minimum Shareholding Company) वाले नियमों को पूरा नहीं कर सकी। सेबी के नियमों के अनुसार लिस्टेड कंपनी में न्यून्तम 25 फ़ीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग जरुरी है।

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के आगामी सत्र के लिए वार्नर को बनाया कप्तान

शेयर बाजार की तरफ से पतंजली फूड्स को फ्रीज करने से काफी नुकसान हुआ है। पतंजलि फूड्स में प्रमोटर और ग्रुप कंपनियों को लगभग 81 प्रतिशत की जिम्मेदारी मिली है। बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार पतंजलि फूड ने बताया है कि उसे 14 मार्च को बीएसई और एनएसई की तरफ से ईमेल भी प्राप्त हुआ था।

बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने बताया है कि 21 प्रमोटर्स एंटिटीज के पास मौजूद पतंजलि फूड्स वाले शेयर को फ्रीज किया गया है। पतंजलि फूड्स में पतंजलि आयुर्वेद को सबसे बड़ा शेयर होल्डर के तौर पर माना जाता है। जिसकी 39 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी मौजूद है।

कंपनी ने बयान में दी पूरी जानकारी

कंपनी ने एक बयान में बताया है कि 21 प्रमोटर एंटिटीज (Promoter Entity) वाले शेयरों को फ्रीज किया जा चुका है। पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurvedic) की कंपनी में सर्वाधिक 39.4 फीसदी हिस्सेदारी भी शामिल है।

जब तक कंपनी के द्वारा नियमों को पूरा नहीं किया जाता तब तक शेयरों को फ्रीज रखा जाएगा। बुधवार को पतंजलि फूड्स का शेयर एनएसई पर 1.3 फीसदी की बढ़त बनाने के बाद 964.40 रुपये पर पहुंचकर बन्द हो गया था। इस साल इस शेयर में अब तक 19 फीसदी गिरावट देखने को मिली है।

शेयर बाजार की तरफ से पतंजली फूड्स को फ्रीज करने से काफी नुकसान हुआ है।

Related Post