Friday, 25 October 2024

IPO Stock:इन आईपीओ से मालामाल होने का मिला मौका, इस महीने सूची में होगी बढ़त

नई दिल्ली: पिछले एक महीने से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। आईपीओ मार्केट (IPO Stock) में इसका…

IPO Stock:इन आईपीओ से मालामाल होने का मिला मौका, इस महीने सूची में होगी बढ़त

नई दिल्ली: पिछले एक महीने से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। आईपीओ मार्केट (IPO Stock) में इसका असर देखा गया है। पिछले साल रिकॉर्ड संख्या को लेकर आईपीओ आने के साथ उनकी रफ्तार में कमी हो चुकी है।

नए साल में 2 महीने हो चुके हैं जिसके बाद भी कुछ ही आईपीओ (IPO Stock) में शामिल है। हालांकि ऐसा जाहिर हो रहा है कि मार्च में यह ट्रेंड बदलने की उम्मीद है। मार्च महीने में देखा जाए तो एक के बाद एक 15 आईपीओ कतार में शामिल हो चुके हैं और ये मिलने के बाद 1.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस साल अभी भी नहीं ठीक चल रही मार्केट

शेयर मार्केट पिछले 1 महीने में 8 फीसदी से ज्यादा कम हो गया है। इस साल की शुरुआत में बाजार में प्रेशर होता दिख रहा है। इस साल में बाजार में 10 फीसदी तक गिरावट हो गई है।

घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो करीब 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है और पिछले साल अगस्त के बाद पहली बार निफ्टी (NSE Nifty) 16 हजार अंक से कम हो गया है।.

इस साल देखा जाए तो आईपीओ में एक अडानी विल्मर (Adani Wilmar IPO) का ही परफॉर्मेंस कुछ सही नजर आ रहा है। ऐसे मे उम्मीद लगाई जा रही है कि कुछ प्रस्तावित आईपीओ को टाले जाने की संभावना है।

एलआईसी के आईपीओ से बढ़ी उम्मीद

इस महीने में देखा जाए तो प्रस्तावित आईपीओ में सबसे बड़ा नाम माना जा रहा है। सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC IPO) का ये आईपीओ देश के इतिहास का सबसे जाना माना आईपीओ होने जा रहा है।

आईपीओ लेने जा रहा है ये शेयर

इसके बाद दूसरे की बात करें तो सबसे महत्वपूर्ण आईपीओ एनएसई (NSE IPO) का होने जा रहा है। देश के सबसे बड़े शेयर बाजार को देखा जाए तो आईपीओ 10 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है।

इस महीने को देखा जाए तो प्रस्तावित अन्य बड़ी आईपीओ में स्टार्टअप कंपनी की तो ओयो रूम्स (Oyo Rooms IPO) का करीब 8,500 का इश्यू, बाबा रामदेव की कंपनी रूचि सोया (Ruchi Soya IPO) का 4,300 करोड़ रुपये का आईपीओ और गो एयरलाइंस (Go Airlines IPO) का 3,600 करोड़ रुपये का आईपीओ मुख्य हो चुका है।

Related Post