Site icon चेतना मंच

LIC IPO: एलआईसी आईपीओ को लेकर मिली ताजा जानकारी, प्राइस बैंड बढ़कर हुआ 949 रुपये

LIC IPO

Source: Zee Business

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC IPO) की तरफ से IPO को देखा जाए तो जानकारी सामने आना शुरु हो चुकी है। रिटेल निवेशकों को लेकर आईपीओ 4 मई को खुलने जा रहा है और 9 मई को बंद होने जा रहा है। एंकर निवेशकों को लेकर यह मेगा आईपीओ 2 मई को खुलने जा रहा है। और 9 मई को बंद होने वाला है। एंकर निवेशकों के लिए यह मेगा आईपीओ 2 मई के दिन शुरु होने जा रहा है।

एलआईसी आईपीओ  (LIC IPO) को लेकर प्राइस बैंड (Price Band) वाले 902 रुपये से 949 रुपये तय की गई है। जबकि 15 शेयरों का एक लॉट होने वाला है। सूत्रों की बात करें तो बिजनेस टुडे को इसकी पुष्टि कर दिया है। इसे अंतिम रूप देने के लिए आज LIC बोर्ड की एक अहम बैठक हुई.

रिटेल निवेशक और LIC कर्मचारियों की बात करें तो आईपीओ को लेकर अप्लाई करने के लिए 45 रुपये प्रति शेयर का कम लगने जा रहा है। जबकि पॉलिसी धारकों को लेकर प्रति शेयर 60 रुपये की छूट होने जा रही है। आईपीओ का इश्यू देखा जाए तो साइज 21,000 करोड़ रुपये किया जा चुका है और IPO की मदद से करीब 22.14 करोड़ शेयर बेचे बेचे जा रहे हैं।

पहले सरकार वाली देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी को लेकर पहले 5% हिस्सेदारी बेचने जा रही थी, लेकिन अब आईपीओ के लिए सरकार महज 3.5% शेयर की ही पेशकश कर दी गई है।

आईपीओ को लेकर एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये किया जा चुका है। इस हिसाब से देखा जाए तो अब इस आईपीओ वाला साइज 21,000 करोड़ रुपये होने जा रहा है।

वैल्यूएशन होगी 6 लाख करोड़ रुपये

जब एलआईसी आईपीओ को लेने के बाद चर्चा शुरू हो रही है। तब सरकार ने इसका वैल्यूएशन 17 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया  है । लेकिन अब आईपीओ को हिट कराने के साथ एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये किया जा चुका है।  एलआईसी आईपीओ सरकार वाले विनिवेश लक्ष्य का हिस्सा होना शुरु हो गया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में विनिवेश से 65 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा जा चुका है।

Exit mobile version