Site icon चेतना मंच

Petrol-Diesel Price: क्रूड ऑयल के दाम में हुई उछाल, पेट्रोल-डीजल का जारी हुआ ताज़ा रेट

नई दिल्ली: देश की प्रमुख तेल कंपनियों (Petrol-Diesel Price) की बात करें तो पेट्रोल-डीजल की नए रेट जारी 11 जून यानि की आज के दिन जारी किया जा चुका है। फिलहाल ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक क्रूड ऑयल फिर से रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ने की संभावना है।

जिसका असल पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट पर पड़ने जा रहा है। हालांकि राहत की बात ये ही अभी पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

वैश्विक परिस्थिति में सुधार नहीं होने पर देखा जाए तो क्रूड का भाव 150 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने जा रहा है जो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी उछाल का कारण हो सकता है।

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर पर दिया जा रहा है, वहीं दिल्‍ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और मुंबई में 109.27 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में महंगे क्रूड और देश में हाई इंफ्लेशन के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सरकार के सामने रेट घटाने या फिर से बढ़ाने को लेकर मुश्किल हालात बने हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बात की जाए तो हर सुबह 6 बजे बदलाव किया जा सकता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू कर दिया जाता है। इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना कर दिया जाता है। यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ जाता है।

SMS से जान सकते हैं आज का रेट

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी आसानी से पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखने के बाद 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखने के बाद 1122 नंबर पर भेजकर भाव पता करना आसान होता है।

Exit mobile version