Site icon चेतना मंच

Motorola New Launch: Motorola लॉन्च करेगा शानदार स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर्स के साथ वजन में भी होगा कम 

नई दिल्ली: Moto एक जानी मानी कंपनी है जो अपने फोन के लाए अपनी नई पहचान (Motorola New Launch) बनाने को लेकर तैयार हो चुकी है। जी हां अपने एक नये फोन को लॉन्च को लेकर तैयारी कर रहा है। Moto Edge S30 Pro और Razr 2022 का अनावरण का अनावरण को लेकर Motorola आज (2 अगस्त) चीन में एक लॉन्च इवेंट को लेकर मेजबानी करने जा रहा है।

Specifications के अनुसार देखा जाए तो कंपनी Moto S30 Pro (XT2243) नामक एक और फोन की घोषणा करने जा रही है। इस डिवाइस को गीकबेंच (Geekbench) पर स्पॉट (Motorola New Launch) भी कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले देखा जाए तो, Moto S30 Pro के लगभग पूरे स्पेक्स TENAA के माध्यम से लीक कर दिया गया था। वहीं स्मार्टफोन अपने चिपसेट का खुलासा करते हुए गीकबेंच पर देखा जा चुका है।

Moto S30 Pro में मिलेंगे शानदार स्पेसिफिकेशन

Moto S30 Pro और Moto S30 Pro 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+) के रिजॉल्यूशन के अलावा 6.55 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले (OLED display) के साथ आने जा रही है। जानकारी के मुताबिक हैंडसेट में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के समर्थन को लेकर रियर पर एक डुअल-कैमरा (Dual-Camera) सिस्टम लाने की तैयारी कर रहे हैं और यह Android 12 को बूट करने में लगा हुआ है। आगामी Moto S30 Pro मॉडल नंबर XT2243 के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 888 प्लस चिपसेट की मदद से चलेगा।

Moto S30 Pro में होगी शानदार बैटरी

यह डिवाइस में 8GB/12GB/16GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। इसमें 4,270mAh की बैटरी होने जा रही है। वहीं 3C का मानना है कि यह 68.2W फास्ट वायर्ड चार्जिंग (fast wired charging) को सपोर्ट करने जा रहा है।

Moto S30 Pro Colour में दिया जाएगा वेरिएंट

Moto की बात करें तो स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.4 x 71.9 x 7.6 mm और वजन 170 ग्राम होने जा रहा है। यह ब्लैक, गोल्ड, ब्लू, व्हाइट, सियान, रेड, सिल्वर और ग्रे (Black, Gold, Blue, White, Cyan, Red, Silver and Gray) रंग विकल्पों में उपलब्ध होने जा रहा है। Moto S30 Pro के मुख्य भूमि चीन के बाहर देखा जाए तो Motorola Edge 30 Fusion के रूप में रिलीज होने की संभावना है।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version