MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा के मद्देनजर भाजपा ने दिवाली से एक दिन पहले अपना संकल्प पत्र जारी किया। इस संकल्प पत्र में भाजपा ने जनता को लुभाने के लिए कई वादे किए हैं। शनिवार राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह संकल्प पत्र जारी किया जिसकी की थीम ‘मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा’ रखी गई।
राशन कार्ड धारकों को गेहूं, चावल के साथ अब सरसों तेल और चीनी भी
संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों (Ration Card) को ज्यादा फायदा मिलेगा। इसके तहत पहले से ही गेहूं, चावल और दाल तो दी जा रही है। लेकिन अब इसके साथ सरसों का तेल और चीनी भी दी जाएग। उन्होंने कहा पात्र लाभार्थियों को यह फायदा देने के लिए भाजपा की तरफ से फैसला किया गया है।
MP Elections 2023
450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर
भाजपा के संकल्प पत्र में ‘लाडली बहना’ और उज्ज्वला योजनाओं के लाभार्थियों के लिए 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर और गरीब परिवारों की लड़कियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन तक की मुफ्त शिक्षा सहित कई अन्य वादे किए गए हैं। वहीं किसानों के लिए भी बड़े वादे किए गए हैं। अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने वादा किया है कि किसानों को प्रतिवर्ष 12000 रुपए की सम्मान निधि तो दी ही जाएग। वहीं एमएसपी के साथ बोनस 2700 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं एवं 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की जाएगी।
Bjp Sankalp Patra
प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार की गारंटी
संकल्प पत्र में कहा गया है कि सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी दिया जाएगा। प्रत्येक संभाग में मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर सुनिश्चित करेंगे।
संकल्प पत्र जारी किए जाने के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल समेत नेता उपस्थित थे।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।