नई दिल्ली: पिछले हफ्ते पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में बात करें तो एक्साइज ड्यूटी में कटौती हो गई है जिसके बाद दामों में आई गिरावट के बाद से दाम एक बार फिर से स्थिर होना शुरु हो गया है। बुधवार यानी 25 मई, को भी तेल कंपनियों द्वारा तेल के रिटेल दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
केंद्र सरकार ने शनिवार के दिन पेट्रोल (Petrol-Diesel Price) पर 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर दी गई थी। इसके बाद से देशभर में पेट्रोल की कीमत 8.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7.05 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कम हो चुकी है।
इधर, अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में तेल की कीमतों में तेजी होती जा रही है। मंगलवार को ब्रेंट क्रूड बढ़त पर बंद हो चुका था। बुधवार को भी टाइट सप्लाई की संभावनाओं की वजह से इसमें तेजी दर्ज होना शुरु हो गई है। एशियाई बाजारों के खुलने के बाद यूएस क्रूड 110.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 114.22 डॉलर प्रति बैरल पर दर्ज कर दिया गया है।
वहीं तेल के दामों पर बात की जाए तो एक्साइज ड्यूटी के बाद दिल्ली में पेट्रोल आखिरकार 100 रुपये के नीचे पहुंच गया है। वहीं, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में अब भी पेट्रोल 100 के ऊपर बना हुआ है। इन बड़े शहरों में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल मुंबई में बिकना शुरु हो गया है।
शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 111.35 97.28
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक देखा जाए तो हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होना शुरु हो जाते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू कर दिया जाता है। आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत को आसानी से जान सकते हैं।
घर बैठे तेल की कीमत पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना अहम होता है। आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाता है।
Advertisement