Site icon चेतना मंच

Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में दोबारा हुई बढ़ोतरी, 10 दिनों से रेट में हो रहा बदलाव

Petrol-Diesel Price

Petrol-Diesel Price Source: DNA India

नई दिल्ली: देशभर में गुरुवार दे दिन 31 मार्च, 2022 को पिछले 10 दिनों से देखा जाए तो लगातार नौवीं बार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में उछाल हो रही है। तेल विपणन कंपनियों द्वारा आज पेट्रोल और डीजल दोनों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होना शुरु हो गई है।

आज की बढ़ोतरी (Petrol-Diesel Price) हो जाने के बाद इन 10 में तेल में हुई कुल बढ़ोतरी बढ़ने के साथ 6.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। आज की वृद्धि के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 101.81 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, डीजल 93 रुपये के पार 93.07 रुपये प्रति लीटर पर मिलना शुरु हो गया है।

वहीं मुंबई में तेल में 84 पैसे प्रति लीटर की उछाल हुई है। यहां पेट्रोल 116.72 और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपलब्ध है। चेन्नई में देखा जाए तो आज पेट्रोल-डीजल में 76 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद इनकी कीमत107.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुकी है।

कोलकाता में पेट्रोल ने 83 पैसे और डीजल ने 80 पैसों की बढ़ोतरी देखी गई है। यहां पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 96.22 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिलना शुरु हो गया है।

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 101.81 93.07
कोलकाता 111.35 96.22
मुंबई 116.72 100.94

चेन्नई 107.45 97.52मदेश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों को ध्यान रखते हुए हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होना शुरु हो चुके हैं।ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू होना शुरु हो जाता है।

आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता लगा सकते हैं। घर बैठे तेल की कीमत जानने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होता है। आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड के बाद इंडियन ऑयल के इस पेज से प्रापत हो जाता है।

Exit mobile version