Friday, 29 March 2024

Petrol-Diesel Price: आज पेट्रोल-डीजल का दाम हुआ जारी, चेक करें अपने शहर का रेट

नई दिल्ली: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की बात करें बुधवार को पेट्रोल-डीजल का रेट जारी हो चुका है। पेट्रोल-डीजल के रेट…

Petrol-Diesel Price: आज पेट्रोल-डीजल का दाम हुआ जारी, चेक करें अपने शहर का रेट

नई दिल्ली: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की बात करें बुधवार को पेट्रोल-डीजल का रेट जारी हो चुका है। पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज लगातार 27 वां दिन हो चुका है जब पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी देखा जाए तो लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से काफी राहत मिल गई है।

देश में सबसे महंगा पेट्रोल देखा जाए तो महाराष्ट्र के परभणी में 123.46 रुपये प्रति लीटर पर उपबलब्ध है, जबकि डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये लीटर पर मिल रहा है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol-Diesel Price) 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये लीटर और डीजल 104.77 रुपये लीटर पर मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल और डीजल क्रमश: 115.12 रुपये और 99.83 रुपये लीटर पर दिया जा रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये लीटर पर उपलब्ध है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.93 रुपये लीटर और डीजल 105.34 रुपये लीटर पर दिया जा रहा है। भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 118.14 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 101.16 रुपये लीटर पहुंच गई है। पटना में पेट्रोल-डीजल क्रमश: 116.23 और 101.06 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है।

अपने शहर का चेक करें दाम

आप भी अपने शहर को देखा जाए तो पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS की मदद से भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखने के बाद 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखने के बाद 9223112222 नंबर पर भेजना होगा।

Related Post