Site icon चेतना मंच

Petrol-Diesel Price: आज पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, यहाँ जाने अपने शहर का रेट

Petrol-Diesel Price

Source: DNA India

नई दिल्ली: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की बात करें तो आज यानी गुरुवार के दिन पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price) जारी किया जा चुका है। देश में सबसे महंगा देखा जाए तो पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.47 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है। वहीं, डीजल की बात करें तो आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.68 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। जबकि देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये है और डीजल ₹ 85.83 लीटर पर उपलब्ध है।

पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price ) में लगातार 36वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। लोगों को पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel rate today) की बढ़ती कीमतों से फिलहाल राहत देने का फैसला किया है, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव अभी भी 107 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है।

जानकारी के मुताबिक देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता करने के बाद गती 22 मार्च से बढ़ने लगी थी। कंपनियों ने 45 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी हो चुकी है।

पेट्रोल-डीजल का चेक करें रेट

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51रुपये तो डीजल का भाव 104.77 रुपये है।
भोपाल में पेट्रोल की कीमत 118.14 रुपये तो डीजल 101.16 रुपये रुपये है।
जयपुर में पेट्रोल 118.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.92 रुपये है।
चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 और डीजल की 100.94 रुपये है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 111.09 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.79 रुपये है।
कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 99.83 रुपये है।
दिल्ली में पेट्रोल आज 105.41रुपये लीटर है तो डीजल 96.67 रुपये है।
आगरा में पेट्रोल 105.03 रुपये है तो डीजल 96.58 रुपये है।

चेक कर सकते हैं शहर का दाम

आप भी अपने शहर की बात करें तो पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS की मदद से भी चेक किया जा सकता है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखने के बाद 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखने के बाद 9222201122 नंबर पर भेजना होता है। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखने के बाद 9223112222 नंबर पर भेजना होता है।

 

Exit mobile version