Tuesday, 5 December 2023

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर से हुई उछाल, फटाफट चेक करें शहर का रेट

नई दिल्ली:  पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों की बात करें तो आज फिर बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियों…

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर से हुई उछाल, फटाफट चेक करें शहर का रेट

नई दिल्ली:  पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों की बात करें तो आज फिर बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियों द्वारा नवरात्रि वाले दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है।

कीमतों में हुई बढ़ोतरी के कारण दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल (Petrol-Diesel Price) को लेकर अब 103.41 रुपये का भुगतान करने की जरुरत होती है। इससे पहले कल यानी शनिवार की बात करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल हुआ था।

उत्तर प्रदेश के अलावा पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के घोषित हो जाने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़त मिलना शुरु हो गई है। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देखा जाए तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़त हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को तेल कंपनियों (Fuel Companies) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़त नहीं की गई थी।

श्रीगंगानगर- 120.73 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 103.30 (रुपये प्रति लीटर डीजल)

लखनऊ- 103.25 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 94.82 (रुपये प्रति लीटर डीजल)

रांची- 106.67 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 99.13 (रुपये प्रति लीटर डीजल)

भोपाल- 115.96 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 99.10 (रुपये प्रति लीटर डीजल)

देहरादून- 101.77 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 95.33 (रुपये प्रति लीटर डीजल)

जयपुर- 115.83 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 95.88 (रुपये प्रति लीटर डीजल)

दिल्ली – 103.41 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 94.67 (रुपये प्रति लीटर डीजल)

मुंबई- 118.41 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 102.64 (रुपये प्रति लीटर डीजल)

चेन्नई- 108.86 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 99.04 (रुपये प्रति लीटर डीजल)

कोलकाता- 113.03 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 97.82 (रुपये प्रति लीटर डीजल)

ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर की बात करें तो पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS की मदद से भी चेक किया जा सकता है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP <डीलर कोड> लिखने के बाद 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HP PRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखने के बाद 9223112222 नंबर पर भेजकर जानकारी ले सकते हैं।

Advertisement

Related Post