नई दिल्ली: भारत में मंगलवार के दिन यानि कि 5 अप्रैल, 2022 को दोबारा पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दामों में बढ़ोतरी होती जा रही है। आज फिर पेट्रोल और डीजल दोनों में एक लीटर पर 80 पैसे महंगे हो चुका है। पिछले 15 दिनों में 13वीं बढ़ोतरी हो गई है। इन 15 दिनों में ईंधन तेल को देखा जाए तो देश में 9.20 रुपये प्रति लीटर की तेजी होना शुरु हो गई है। सोमवार की बात करें तो तेल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई थी।
आज की बढ़ोतरी हो जाने के बाद दिल्ली में पेट्रोल ( Petrol-Diesel Price) 104.61 रुपये और डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल 119.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.92 रुपये पर मिलना शुरु हो गया है। कोलकाता में देखा जाए तो आज पेट्रोल की कीमत 114.28 रुपये और डीजल की कीमत 99.02 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, चेन्नई की बात करें तो आज पेट्रोल एक लीटर 110.09 रुपये और डीजल 100.18 रुपये में मिलना शुरु हो यया है।
कच्चे तेल के दामों में दोबारा से आ रही है बड़ी उछाल
यूक्रेन में हिंसा, युद्ध की विभीषका और यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ देखा जाए तो कथित रूप में रूस के अत्याचार को देखने के सा एक बार फिर पुतिन के देश के खिलाफ प्रतिबंध लगाने को लेकर मांग बढ़ना शुरु हो गई है। यूएस द्वारा जानकारी मिली है कि वो रूस पर और प्रतिबंध लगाने जा रहा है।
इसके चलते सोमवार को तेल के दामों में की बात करें तो चार फीसदी की तेजी होना शुरु हो गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार मंगलवार को क्रूड फ्यूचर में 1.5 फीसदी तेजी हुई थी और यह 109.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट फ्यूचर में 1.6 फीसदी की तेजी करने के बाद वैल्यू 104.89 पर पहुंच गया था।
शहर पेट्रोल डीज़ल
मुंबई 119.67 103.92
चेन्नई 110.09 100.18
दिल्ली 104.61 95.87
कोलकाता 114.28 99.02
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल (International Crude Oil) बाजार के दामों में की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होना शुरु हो जाते हैं। ये दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे लागू होते हैं। आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
घर बैठे तेल की कीमत पता करने को लेकर आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के मुताबिक मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज दिया जाता है। आपका मैसेज ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’ होता है। ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिलना शुरु हो जाएगी।
Advertisement