Site icon चेतना मंच

पेट्रोल डीजल के दाम हुए धड़ाम, यहाँ पर देखें नई कीमत

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिया गया है। चारों महनगरों में आज भी दोनों पारंपरिक ईंधनों की कीमतों (Fuel price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 95.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिकता नजर आ रहा है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम

अभी महानगरों में पेट्रोल की दाम में गिरावट हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर, मुंबई-पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई-पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर, गांधीनगर पेट्रोल 95.35 रुपये और डीजल 89.33 रुपये प्रति लीटर, पोर्ट ब्‍लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

Advertising
Ads by Digiday

हर दिन 6 बजे कीमत में होता है बदलाव

हर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में बदलाव किया जाता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू होता है। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty), डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो गया है।

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को कम करने के लिए सरकार नया प्लान तैयार करने की योजना बना रही है। भारत कच्चे तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं (Economy) के साथ तालमेल बैठाकर अपने रणनीतिक तेल भंडार से तेल निकासी की योजना पर काम करने जा रहा है।

 

Exit mobile version