Tuesday, 5 December 2023

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल- डीजल के दाम में दोबारा हुई उछाल, यहाँ चेक करें अपने शहर का रेट

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में दूसरे दिन भी बढ़त देखने को मिल रही है। पांच…

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल- डीजल के दाम में दोबारा हुई उछाल, यहाँ चेक करें अपने शहर का रेट

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में दूसरे दिन भी बढ़त देखने को मिल रही है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं जिसके बाद से पेट्रोल के दाम में उछाल शुरु हो गई है। बीते दिन की बात करें तो पेट्रोल-डीजल पर राहत मिलना बन्द हो गई थी।

आज दोबारा सरकारी तेल कंपनियों ने प्रति लीटर 80 पैसे की पेट्रोल-डीजल पर बढ़ोतरी कर दिया है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर व डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुकी है।

इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में कच्चे तेल को देखा जाए तो कीमतों में पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ोतरी होना शुरु हो गई है। रूस और यूक्रेन की बात करें तो तकरीबन महीनेभर से जारी जंग का असर दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमत पर भी पड़ना शुरु हो गया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि देश में पेट्रोल की कीमत में बदलाव हो सकता है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई( Mumbai) की बात करें तो पेट्रोल के भाव 111.67 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है। जबकि एक लीटर डीजल 95.85 रुपये में बिकता नजर आ रहा है। महानगर कोलकाता को देखा जाए तो पेट्रोल 106.34 रुपये प्रति लीटर व डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है। इसके साथ चेन्नई में यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.91 रुपये प्रति लीटर व डीजल की 92.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 97.01  88.27
मुंबई 111.67  95.85
कोलकाता 106.34  91.42
चेन्नई 102.91  92.95

केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर महीने के दौरान पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बाद बड़ी राहत देने की बात कही थी। सरकार ने सीधे एक्साइज ड्यूटी की बात करें तो पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कटौती किया था।

केंद्र के इस फैसले के तुरंत बाद से मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार समेत लगभग सभी राज्यों को देखा जाए तो यहां पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट के दाम में कटौती होना शुरु हो गई थी। वहीं कई महीनों तक पेट्रोल डीजल के रेट्स में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

Advertisement

Related Post