Site icon चेतना मंच

PM Kisan 15th installment date 2023: किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान सम्‍मान निधि की 15वीं किस्‍त इस दिन होगी जारी, देखें डेट

PM Kisan 15th installment date 2023

PM Kisan 15th installment date 2023: दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया है। लाभार्थी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त 15 नवंबर जारी की जाएगी।

केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए की राशि दी जाती है। यह रकम सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। अब तक इसके 14 किस्त जारी किए जा चुके हैं। गौरतलब बात है कि इसका फायदा देश के सभी वर्ग के किसानों को मिलता है।

PM Kisan 15th installment date 2023

8 करोड़ किसानों के खाते में भेजी जाएगी किसान योजना की 15वीं किस्त

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के तहत 8 करोड़ किसानों को 2000 रुपए भेजे जाएंगे। इससे संबंधित जानकारी लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। अब तक इसके 14 किस्त जारी किए जा चुके हैं। 27 जुलाई 2023 को किसानों के अकाउंट में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त आई थी।

ई-केवाईसी नहीं तो अटकेगें पैसे

जानकारी के लिए बता दें कि जिन किसानों की ई-केवाईसी ( PM Kisan E-KYC) पूरी नहीं हुई है, उनके खातों में पैसे नहीं भेजे जाएंगे। यानी केवाईसी सत्यापन आवश्यक है। जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है उन्हें पैसे भी नहीं मिलेंगे।

 ऐसे करें लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक

MP Elections 2023: ₹450 में गैस सिलेंडर, गेहूं चावल के साथ फ्री मिलेगा सरसों का तेल और चीनी

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version